Cyber Crime News: गुरुग्राम, हरियाणा से एक बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें बैंक कर्मचारी की संलिप्तता सामने आई है. इस मामले में एक व्यक्ति से शेयर बाजार में अधिक रिटर्न का झांसा देकर 35 लाख रुपये
की धोखाधड़ी की गई है. आरोपी, हरविंदर सिंह, इंडसइंड बैंक की लाजपत नगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि सिंह ने अपने 2 साथियों, योगेंद्र भाटी और विक्रम शाही की मदद से इस ठगी को अंजाम दिया है. दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि सिंह ने उन्हें फर्जी फर्म के नाम पर बैंक खाता खोलने की सुविधा दी थी, जिसके बदले में उन्हें 30,000 रुपये मिले.
जुलाई में खुला मामला
यह मामला उस समय सामने आया जब एक व्यक्ति ने जुलाई में शिकायत की कि उसे शेयर बाजार में अधिक रिटर्न का लालच देकर 35.69 लाख रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. ACP साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने चलती ट्रेन में उठाया खौफनाक कदम, परिवार वालों ने गर्लफ्रेंड पर लगाया आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
इतने लोग हुए गिरफ्तार
गुरुग्राम में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. फरवरी में साइबर क्राइम यूनिट ने कोटक महिंद्रा बैंक के 3 कर्मचारियों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने बैंक में 2000 फर्जी खाते खोलकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इन आरोपियों की पहचान मोहित राठी, महेश कुमार, विश्वकर्मा मौर्य और हयात के रूप में हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
साइबर ठगी में बैंक असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, शेयर बाजार में अधिक रिटर्न का दिया झांसा, 35 लाख की धोखाधड़ी में शामिल