डीएनए हिंदी: अगर आपके मोबाइल पर भी किसी टेलीकॉम कंपनी के नाम से पीडीएफ फाइल (PDF File) आई है तो तुरंत अलर्ट जाइये. क्योंकि यह फाइल कंपनी की जगह साइबर ठगों द्वारा भेजी जा रही है. साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाने का एक नया पैतरा इस्तेमाल किया है. ठग इस नए तरीके के तहत Telecom Operator के नाम से फर्जी पीडीएफ भेज कर SIM बंद होने से बचाने के लिए ऐप डाउनलोड करा रहे हैं. ऐप डाउनलोड होते ही साइबर ठग मोबाइल हैक कर अकाउंट खाली कर देते हैं. यूपी साइबर क्राइम सेल ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को किसी भी तरह के ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है.

जानिए क्या है फर्जी पीएडएफ का खेल

दरअसल, साइबर अपराधी अब केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कॉल नहीं बल्कि पीडीएफ भेजकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं. साइबर ठग वॉट्सएप पर टेलीकॉम कंपनियों के नाम पर एक पीडीएफ भेज रहे हैं. इसमें टेलीकॉम कंपनी का नाम, टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी का नाम और लोगो लगा होता है. इसमें बताया जाता है कि आपका केवाईसी अपडेट नहीं है. अगले एक से दो दिनों में आपका सिम ब्लॉक हो जाएगा. टेलीकॉम कंपनी से लेकर ट्राइ का लोगो और डिटेल देखकर हर कोई इस पर विश्वास कर लेता है. ठग घर बैठे केवाईसी अपडेट करने का आॅफर देते हैं. इसके लिए मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराते हैं. 

इस ऐप को डाउनलोड कराकर खाली कर देते हैं अकाउंट

साइबर ठग सीम का केवाईसी अपडेट कराने के गूगल प्ले स्टोर से QS App को डाउनलोड करने को कहते हैं. इस ऐप के डाउनलोड करते ही एक नंबर मोबाइल स्क्रीन पर आता है. साइबर ठग इस नंबर को पूछते हैं, यह नंबर बताते है आपके मोबाइल का एक्सेस ठगों के पास पहुंच जाता है. उसके बाद ठग आपका बैंक अकाउंट, आपकी फोटो समेत अन्य अहम जानकारियों को डाउनलोड कर लेते हैं. इसके बाद मिनटों में यह आपका खाता खाली कर देते हैं.    

ऐसे करें बचाव 

-केवाईसी अपडेट मोबाइल या घर नहीं होता, हमेशा इस बात का ध्यान रखें. 
-टेलीकॉम कंपनी के नाम पर वॉट्सएप पर भेजे जाने वाले पीडीएफ पर विश्वास न करें.
-किसी को भी अपनी निजी जानकारी न दें.
-किसी के कहने पर कोई भी फर्जी ऐप डाउनलोड न करें.
-मोबाइल या गूगल पर जाकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. 
-मोबाइल पर आने वाला ओटीपी किसी से शेयर न करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
cyber criminals new sim kyc scam send to pdf on whatsapp and hack a phone
Short Title
अलर्ट! पीडीएफ फाइल भेजकर आपको चूना लगा सकते हैं साइबर ठग, जानें कैसे करें बचाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cyber fraud name of sim kyc update
Date updated
Date published
Home Title

अलर्ट! पीडीएफ फाइल भेजकर आपको चूना लगा सकते हैं साइबर ठग, जानें कैसे करें बचाव