Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक साइबर ठग तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है. जो महिलाओं से ऑनलाइन ठगी करता था. आरोपी ने खुद को अमेरिका स्थित फ्रीलांस मॉडल बताया और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को शिकार बनाया. तुषार, जो दिल्ली के शकरपुर इलाके का निवासी है. महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ अंतरंग तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था.
इतनी चीजें मिली तुषार के पास
पुलिस के मुताबिक, तुषार ने 500 से अधिक महिलाओं से बम्बल पर बातचीत की और 200 से ज्यादा महिलाओं से स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया. उसकी फर्जी प्रोफाइल और तस्वीरों ने महिलाओं का विश्वास किया. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें पीड़ित महिलाओं का आपत्तिजनक डेटा था. इसके अलावा, तुषार के पास 13 क्रेडिट कार्ड और व्हाट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड्स भी मिले.
ये भी पढ़ें- 12 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री का ढाका दौरा, दोनों पड़ोसी देश देंगे भारत को टेंशन?
ऐसे हुई गिरफ्तारी
इसकी गिरफ्तारी दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा की गई शिकायत के बाद हुई, जिसमें आरोपी ने उसे उसकी निजी तस्वीरों के बदले पैसे की मांग की थी. पुलिस ने तुषार के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
500 से ज्यादा लड़कियों को US बेस्ड फ्रीलांस मॉडल बताकर बनाया शिकार, फोटो और वीडियो से करता था ब्लैकमेल