Cyber Security: मुंबई में साइबर अपराध का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 77 साल की एक महिला से 3.80 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है. ठगों ने खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर महिला को जाल में फंसाया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपनी विदेश में रहने वाली बेटी को इस बारे में जानकारी दी.

कैसे हुई ठगी?
पिछले महीने महिला को एक अंजान व्यक्ति ने वॉट्सएप पर कॉल किया. कॉलर ने दावा किया कि महिला द्वारा ताइवान भेजे गए एक पार्सल में प्रतिबंधित ड्रग्स (एमडीएमए), पांच पासपोर्ट, और एक बैंक कार्ड मिला है. जब महिला ने कहा कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा, तो कॉलर ने बताया कि उसके आधार कार्ड का उपयोग इस अवैध काम में हुआ है. इसके बाद ठग ने महिला को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी से जोड़ा. इस व्यक्ति ने महिला को बताया कि उसका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है. महिला से कहा गया कि वह स्काइप ऐप डाउनलोड करे और कॉल को डिस्कनेक्ट न करे.

जाल में ऐसी फंसी महिला?
एक ठग ने खुद को IPS अधिकारी बताया और महिला से बैंक खाता जानकारी मांगी. इसके बाद एक और ठग ने खुद को वित्त विभाग का अधिकारी बताते हुए महिला को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा. भरोसा दिलाने के लिए ठगों ने महिला को 15 लाख रुपये वापस भी किए. इसके बाद, महिला से पति के जॉइंट अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कराने को कहा गया. ठगों ने छह अलग-अलग खातों में कई ट्रांजेक्शनों के जरिए 3.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए.


ये भी पढ़ें- UP News: बिना दुल्हन के लौटी बारात, छोटी सी बात को लेकर हुआ हंगामा, लड़की बोली- चोहे जो हो, अब शादी नहीं करूंगी


सच का हुआ खुलासा
जब काफी समय बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं आए और ठग टैक्स के नाम पर और पैसे मांगने लगे, तो महिला को शक हुआ।. उसने अपनी विदेश में रह रही बेटी से संपर्क किया. बेटी ने तुरंत कहा कि यह ठगी का मामला है. महिला ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने उन 6 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा अब इस मामले की जांच कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
cyber crime Cheated of about 4 crores by giving 15 lakhs such fraud claiming ED officer
Short Title
15 लाख देकर करीब 4 करोड़ की ठगी, ED का अधिकारी बताकर किया ऐसा फ्रॉड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cyber Fraud
Date updated
Date published
Home Title

15 लाख देकर करीब 4 करोड़ की ठगी, ED का अधिकारी बताकर किया ऐसा फ्रॉड, पुलिस भी रह गई हैरान

Word Count
418
Author Type
Author
SNIPS Summary
Cyber Fraud: मुंबई में साइबर अपराध का मामला बढ़ते ही जा रहा है. एक 77 साल की महिला के साथ  साइबर ठगों ने 3.80 करोड़ की ठगी की है.