डीएनए हिंदी: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता मेरा शोषण करते थे. वह मुझे पीटते थे, मेरा सिर दीवार में मारते थे. जब वो घर आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था. जिसकी वजह से में बेड के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात उसी के नीचे गुजारती थी.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब मेरे पिता मुझपर अत्याचार करते थे तो मैं पूरी रात यह सोचती थी कि बच्चियों और महिलाओं का शोषण करने वालों को एक दिन सबक सिखाऊंगी. उन्होंने कहा कि मुझे आज भी बचपन के खौफनाक मंजर याद हैं जब पिता मेरी चोटी पकड़कर दीवार में जोर से सिर मारते थे, जिससे मेरे चोट लगती थी और खून बहने लगता था. लेकिन मेरा ये मानना है कि जब कोई इंसान पर बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है. तभी उनके अंदर ऐसी जाग्रत पैदा होती जो पूरी सिस्टम को हिलाकर रख देती है.
ये भी पढ़ें- ED की पूछताछ के दौरान बेहोश हो गई थीं तेजस्वी की प्रेग्नेंट पत्नी, लालू यादव भड़के- BJP के सामने नहीं टेकेंगे घुटने
पिता का हर समय रहता था खौफ
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपनी मां, बहन और अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी बहुत संघर्ष के साथ गुजरी है. मेरे पिता कब उनकी और मां-बहन की पिटाई कर दें, इस खौफ में पूरा परिवार रहता था. उनका बचपन शराबी पिता के घरेलू हिंसा की पीड़ा को झेलते हुए बीता था.
#WATCH | "I was sexually assaulted by my father when I was a child. He used to beat me up, I used to hide under the bed," DCW chief Swati Maliwal expresses her ordeal alleging her father sexually assaulted her during childhood pic.twitter.com/GsUqKDh2w8
— ANI (@ANI) March 11, 2023
स्वाति मालीवाल ने आगे बताया कि बचपन में उसके साथ जो हुआ वह भयानक था. उस ट्रामा से बाहर निकलने के लिए उस वक्त मेरी मां और बाकी परिवार ने काफी मदद की थी. इस सदमे से निकलने के लिए खासतौर पर उनकी नानी और नाना ने साथ दिया था. उन्होंने कहा कि अगर ये सब मेरी मदद न करते तो आज शायद मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती.
बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. 2021 में लगातार तीसरी बार उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके आगे के कार्यकाल के फैसले पर मुहर लगाई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बचपन में पिता करते थे मेरा शोषण, दीवार में लड़ा देते थे सिर', DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा