Crime News: विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन अगर स्कूल में ही छात्र खुद को सुरक्षित नहीं हैं तो ये बहुत ही चिंता का विषय है. अमेरिका के कोलोराडो शहर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल में 16 साल के छात्र के साथ एक वहशी टीचर ने कई हफ्तों तक रेप किया, इतना ही नहीं उसने एक सहकर्मी से बदला लेने के लिए उसे गोली मारने के लिए भी कहा. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी शिक्षिका को 4 साल की सजा सुनाई है.
कई हफ्तों तक किया यौन उत्पीड़न
दरअसल 28 साल की इवर शिक्षिका ने अपने स्कूल के एक छात्र के साथा लगातार कई हफ्तों तक यौन संबंध बनाए. आरोपी शिक्षिका ने पहले बच्चे को विश्वास दिलाया और अपने पक्ष किया सजा की सुनवाई के दौरान पीड़ित की मां ने अदालत से कहा, 'आरोपी शिक्षिका ने मेरे बेटे का शिकार किया. उसने पैसे के लिए उसका शोषण किया और उसे यह सोचने के लिए प्रेरित किया कि वो जो कर रहा वह सही है.'
लेकवुड स्कूल में मचा हड़कंप
पीपुल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवर अब यौन अपराधियों के रजिस्टर में दस साल से लेकर जीवन भर के लिए रहेगी. आरोपी शिक्षक चाहती थी कि वह बच्चा स्कूल में बंदूक लेकर आए और स्कूल के किसी दूसरे शिक्षक के पैर में गोली मारे ताकि उसे फंसाया जा सके. इसने बच्चे को अपने वस में करने के लिए कई संदेश भी भेंजे. लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो कोलोराडो के लेकवुड स्कूल में हड़कंप मच गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News
Crime News: नाबालिग छात्र से कई हफ्तों तक रेप फिर जान से मारने का आदेश, रूंह कंपा देगी हैवान टीचर की ये कहानी