उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दो साल से गायब पति ने अचानक अपनी पत्नी को फोन किया और मिलने के लिए बुलाया. खुशी-खुशी पहुंची पत्नी को पति और उसकी गर्लफ्रेंड ने बेरहमी से पीटा. इस दौरान लोहे की रॉड और चाकू का इस्तेमाल किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुलाकात का वादा, मगर हुआ हमला
पीड़िता ने बताया कि उसका पति दो साल पहले अचानक गायब हो गया था. रविवार को उसने फोन कर डाला इलाके के एक घर में मिलने बुलाया. जब पत्नी वहां पहुंची, तो पति किसी और महिला के साथ था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है. इसके बाद पति, गर्लफ्रेंड और अन्य 5 लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित महिला ने कहा, 'लोहे की रॉड और चाकू से मुझ पर हमला किया गया. मेरा चेहरा खून से लथपथ हो गया. उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया.
ऑर्केस्ट्रा डांसर से था अफेयर
पीड़िता के अनुसार, उसका पति एक ऑर्केस्ट्रा चलाता है और उसकी गर्लफ्रेंड एक डांसर है. महिला को इस बात की जानकारी नहीं थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके नाम पर 6 लाख रुपये का लोन लेकर गायब हो गया था. अब वह सिर्फ चाहती है कि पति लोन की रकम चुकाए और उसे न्याय मिले.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद महिला ने पति, उसकी गर्लफ्रेंड और अन्य 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: दो साल बाद आया गायब पति का फोन, पत्नी पहुंची तो कमरे में मिला ऐसा नजारा जिसे देख..