झारखंड पुलिस ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी मिनाजुल अंसारी (46) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मंत्री को धमकी देते हुए यह रकम मांगी थी, लेकिन जांच के दौरान यह मामला एक नया मोड़ लेता है. पुलिस को पता चला कि मिनाजुल ने अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए यह धमकी भरा संदेश भेजा था. इस खुलासे से मामला और भी हैरान करने वाला हो गया और पुलिस की जांच अब और गहरी हो गई है.
मंत्री को मिली धमकी
दरअसल, 6 दिसंबर की शाम को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. मैसेज मिलने के बाद, सेठ ने तुरंत झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिकायत की और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. जांच के बाद, पुलिस ने पाया कि मैसेज भेजने वाला नंबर रांची के कांके इलाके से था.
आरोपी का हैरान कर देने वाला खुलासा
पुलिस ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी मिनाजुल अंसारी नाम का एक व्यक्ति है, जो रांची के पास का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने यह धमकी भरा संदेश अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए भेजा था. आरोपी के मुताबिक, वह चाहता था कि उसके बेटी के दोस्त के खिलाफ कार्रवाई हो, और इसलिए उसने केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी दी.
संजय सेठ ने की पुलिस को सराहना
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने इस मामले में पुलिस द्वारा किए गए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है और जांच की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. गौरतलब है कि, संजय सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं और इस मामले में झारखंड पुलिस की कड़ी मेहनत को लेकर उन्होंने धन्यवाद भी दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकाने और रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, बेटी के दोस्त को फंसाने की थी योजना