मुंबई के उल्हासनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी गुत्थी हत्या और हादसे के बीच उलझ गई है. इस केस में मामा पर भांजी की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि पहले मामा ने अपनी नन्हीं भांजी की हत्या की और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की है.
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने जानकारी दी कि ये बच्ची 18 नवंबर को लापता हुई थी. 2 दिन बाद घर से दूर सुनसान जगह पर बच्ची का शव मिला. इस केस में पुलिस ने मामा को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ मामा का कहना कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. पुलिस ने खुलासा किया है कि मामा बच्ची के शव को ठिकाने लगाने घर से दूर ले गया और झाड़ियों में छिपा दिया.
ये भी पढ़ें- Karnataka: हेयर ड्रायर बना काल, कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी ने गंवाए अपने दोनों हाथ, जानें पूरा मामला
जुर्म किया कबूल
मामा ने शव को जलाने की भी कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है, आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस पूरे मामले में दोषी मामा का कहना है कि वह बच्ची के साथ किचिन में खेल रहा था. खेल-खेल में उसने बच्ची को थप्पड़ मारा जिससे भांजी का संतुलन बिगड़ गया और उसका सिर स्लैब से टकरा गया. इस कारण बच्ची की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना के बाद आरोपी मामा काफी डर गया और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. मामा ने कहा कि जानबूझ कर भांजी की हत्या नहीं की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है.
- Log in to post comments
Mumbai: हत्या या हादसा की गुत्थी में उलझी पुलिस, मामा पर लगा भांजी के मर्डर का आरोप, आखिर क्या है सच?