Crime News: ये सोचकर भी हैरानी होती कि क्या कोई केवल 400 रुपये के लिए किसी की हत्या कर सकता है क्या? आपको क्या लगता है दरअसल हम जिस घटना के बारे में बात कर रहे हैं उसमें कुछ ऐसा ही हुआ है. महज 400 रुपए के हिसाब किताब में गड़बड़ी होने पर एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त का कत्ल कर दिया. अब पुलिस ने करीब डेढ़ महीने बाद इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है.
रीवा जिले के बैकुंठपुर इलाके मामला
पूरा मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर इलाके का है. बैकुंठपर थाने के डिहिया गांव में उमेश वर्मा (38) का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला थी. पुलिस को शव के पास न ही कोई हथियार न कोई चोट के निशान मिले थे. पीएम रिपोर्ट में गला दबने से मौत की वजह सामने आई थी, लेकिन आरोपी अभी भी फरार था. तभी करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस के हाथ एक कॉल रिकॉर्डिंग लगी जिससे आरोपी तक पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
आरोपी हुआ गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने पुणे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश वर्मा और लालता वर्मा दोनों जिगरी दोस्त थे. 7 अक्टूबर 24 को लालता वर्मा महाराष्ट्र पुणे से अपने गांव आया. गांव में दोस्त उमेश वर्मा घर पर अकेला था. लालता उमेश के घर शराब लेकर पहुंचा, दोनों ने मिलकर पार्टी की, लेकिन शराब कम पड़ गई.
400 का मांगा हिसाब
अब और शराब लाने के लिए लालता वर्मा ने उमेश को 500 रुपये दिए. उमेश 100 रुपये की शराब ले आया और फिर से दोनों ने शराब पी. लालता उमेश बचे 400 का हिसाब मांगा. हिसाब-किताब के इस झगड़े में उमेश वर्मा ने लालता वर्मा के प्राइवेट पार्ट्स में लात मार दी जिससे वह बेहोश हो गया. जब होश आया तो लालता ने पलटवार करते हुए उमेश वर्मा को गला घोंट कर मार दिया और पुणे भाग गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: महज 400 रुपए के लिए कर दिया कत्ल, डेढ़ माह बाद पुलिस ने ऐसे सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी