'दृश्यम' फिल्म तो सब ने देखी होगी, इस फिल्म की कहानी थी कि एक हत्या करके आरोपी शव को पुलिस स्टेशन में छुपा देता है और फिर पुलिस शव को पुलिस स्टेशन छोड़ सभी जगह खोजती रहती है. इसी तरह का एक मामला यूपी के कानपुर में सामने आया है. कानपुर में एक महिला की हत्या कर शव को DM बंगले के कंपाउंड में दफना दिया गया था. चार महीने बाद इस हत्याकांड का राज खुला है.
पुलिस ने बरामद किया कंकाल
इस केस मे हत्यारे जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या करके शव को डीएम आवास में दफना दिया. इस सनसनीखेज घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को महिला की हत्या के चार महीने बाद गिरफ्तार किया. पुलिस के सामने आरोपी ने सब कुछ उगल दिया. जब पुलिस ने आरोपी की बताई जगह पर खुदाई की महिला का कंकाल पाया.
यह भी पढ़ें: इजरायल ने लिया ईरान से बदला, तेहरान के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले
अपहरण के तुरंत बाद हत्या
कानपुर के सिविल लाइन में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को सुबह जिम करने निकली थी. एकता गुप्ता तभी से लापता थी. आरोप है कि जिम ट्रेनर ने नशीला पदार्थ खिलाकर एकता का पहले अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. एकता के 10 और 12 साल के दो बच्चे भी है. कारोबारी का कहना है कि समय रहते अगर पुलिस तलाश कर लेती शायद उसकी पत्नी जिंदा होती.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कानपुर में 'दृश्यम' फिल्म जैसी घटना, हत्या कर DM आवास में दफना दिया शव, ऐसे हुआ खुलासा