महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाकर अपने पाप धोने पहुंच रहा है. लेकिन इसी बीच प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने प्रयागराज आकर महापाप कर दिया, वो भी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद. दरअसल, दूसरी महिला के साथ अवैद संबंध बनाए रखने के लिए पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने इस घटना को प्रयागराज के एक होमस्टे में अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अशोक कुमार है, जिसने कथित तौर पर 18 फरवरी की रात को झूंसी इलाके में एक होमस्टे के बाथरूम में अपनी पत्नी मीनाक्षी का गला काट दिया. महिला की उम्र 40 साल बताई गई है. दोनों पति-पत्नी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से प्रयागराज आए थे. होमस्टे के मालिक ने शव देख तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो पता चला कि दंपत्ति पिछली रात होमस्टे में पहुंचे थे और उन्हें बिना आईडी वेरिफिकेशन के कमरा अलॉट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, Delhi-NCR में फिर होगी बरसात, पढ़ें IMD अपडेट
पुलिस ने ऐसे की शव की पहचान
पुलिस ने महिला की पहचान करे के लिए सोशल मीडिया और अखबारों में उसकी तस्वीर पब्लिश की. पुलिस की यह कोशिश रंग लाई और महिला के एक रिश्तेदार ने उसकी पहचान की. मृतक महिला के भाई प्रवेश कुमार महिला के दो बेटों अश्विनी और आदर्श के साथ प्रकाशित तस्वीरों को देखने के बाद प्रयागराज पहुंचे. पति ने परिवार को गुमराह करने के लिए बताया था कि पत्नी भीड़ में लापता हो गई, लेकिन बेटे अश्विन को शक हुआ जिसके बाद जांच शुरू की गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murder News Hindi
Crime News: दूसरी महिला के साथ था अफेयर, पत्नी को महाकुंभ स्नान के बहाने ले गया, फिर दिया हैरान करने वाली घटना को अंजाम