अंडमान निकोबार से पुलिस ने ड्रग्स (Drugs) की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है. ड्रग्स की कीमत करीब 36,000 करोड़ तक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 222 प्लास्टिक बैग में ड्रग्स भरकर ले जाई जा रही थी. यह भारत में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है. अंडमान निकोबार पुलिस के डीजीपी हरगोबिंदर सिंह धालीवाल खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. यह ड्रग्स इतनी खतरनाक है कि इसे खुले में नहीं जलाया जा सकता है. पुलिस टीम बेहद सतर्कता के साथ इस ड्रग्स को भट्ठी में जला रही है. 

पुलिस भट्ठी में जलाकर नष्ट कर रही है ड्रग्स 
अंडमान निकोबार पुलिस के डीजीपी ने बताया कि ड्रग्स की मात्रा बहुत ज्यादा है. अगर इसे कहीं खुले में जलाया जाता है, तो प्रदूषण बहुत ज्यादा होगा. ड्रग्स को नष्ट करने के लिए हमने नागरिक अधिकार संगठनों और पर्यावरण विशेषज्ञों से सलाह ली है. ड्रग्स को सीधे जलाने के बजाय भट्ठी में जलाकर नष्ट किया जा रहा है. जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 36,000 करोड़ बताई जा रही है. देश में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है. 


यह भी पढे़ं: 'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी


श्री विजयपुरम में पुलिस ने समुद्र के रास्ते ड्रग्स लेकर जा रहे 6 विदेशी तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है. तस्करों के पास से 222 पॉलिथिन पैकेट में ये ड्रग्स बरामद किए गए हैं. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए खास तौर पर विशेष अधिकारियों की एक टीम गठित की गई थी. पुलिस ने बताया कि ड्रग्स को अगर खुले में जलाया जाता या पानी में डाला जाता या मिट्टी में दफन करते, तो काफी ज्यादा प्रदूषण फैल सकता था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
crime news andaman and nicobar sri vijayapuram police burnt drugs worth rs 36000 crore in furnace
Short Title
अंडमान से देश के सबसे बड़ी ड्रग्स खेप जब्त, 36000 करोड़ रुपये की इस ड्रग्स भट्ठी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

अंडमान से देश के सबसे बड़ी ड्रग्स खेप जब्त, 36000 करोड़ रुपये की इस ड्रग्स भट्ठी में क्यों जलाया जा रहा?
 

Word Count
331
Author Type
Author