हरियाणा (Haryana) के सोनीपत में होली के दिन बीजेपी (BJP) नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या कर दी गई है. होली के दिन हुए इस हत्याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. मृतक बीजेपी नेत मुंडलाना मंडल अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. दोनों पड़ोसियों के बीच काफी समय से जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3 गोलियां बीजेपी नेता पर चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं.
जमीन विवाद में की गई हत्या
बीजेपी (BJP) नेता सुरेंद्र जवाहरा के बारे में बताया जा रहा है कि वह लगातार पार्टी के कामकाज में सक्रिय रहते थे. पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह काफी सक्रिय थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की पत्नी का भी बयान दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि 3 टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हम आरोपियों को अरेस्ट कर लेंगे. अब तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि हत्या जमीन विवाद में की गई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, गिरिडीह में कई दुकानों और वाहनों में लगाई आग, कई घायल
पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के माथे और पेट में गोली लगी थी. लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की हत्या का आरोप कृष्ण सरपंच है. कृष्ण से जमीन विवाद के साथ ही राजनीतिक दुश्मनी थी. मृतक की पत्नी ने साल 2022 में सरपंच का चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह मामूली अंतर से चुनाव हार गई थीं. सरपंच चुनाव प्रचार के दौरान मृतक और आरोपी के बीच में काफी तल्खियां आ गई थीं. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है. मृतक के परिवार के लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: CM Yogi ने होली के त्योहार के बहाने विरोधियों की लगाई क्लास, 'महाकुंभ और होली ने सनातन विरोधियों को दिया जवाब'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Crime News: सोनीपत में होली के दिन बीजेपी नेता की हत्या से हड़कंप, पड़ोसी ने ही मौत के घाट उतारा