असम (Assam) में ड्रग्स तस्करी (Drugs Racket) को रोकने के लिए पुलिस टीम लगातार रेड डाल रही है. शनिवार को असम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. श्रीभूमि जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों से 7 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है. आरोपियों के पास से प्रतिबंधित याबा टैबलेट (Yaba Tablets) जमा की गई है. यह ड्रग्स भारत में बैन है और काफी खतरनाक मानी जाती है. प्रदेश के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि इस केस में एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है.
असम के सीएम ने दी ड्रग्स माफियाओं को चेतावनी
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर ड्रग्स रैकेट चलानेवालों को चेतावनी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'प्रिय ड्रग पेडलर्स, श्रीभूमि पुलिस ने आपकी वाइल्ड पार्टी की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है और मुझे इसका खेद है.' इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि 7 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है. पुवामारा में 50 हजार याबा टैबलेट्स के साथ 1 ड्रग्स पैडलर को अरेस्ट किया गया है. लोंगई में 5800 टैबलेट्स के साथ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें: Weather Updates: Delhi-NCR में हो गई ठंड की विदाई? पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, पढ़ें IMD अपडेट
बहुत खतरनाक ड्रग्स मानी जाती है याबा
याबा टैबलेट को दुनिया की सबसे खतरनाक ड्रग्स में शुमार किया जाता है. थाईलैंड में इसके इस्तेमाल, खरीद बिक्री पर 20 साल तक की सजा है. याबा टैबलेट को भूल भुलैया या क्रेजी ड्रग्स भी कहा जाता है. इसके सेवन से लोगों का अपने दिलो दिमाग पर नियंत्रण नहीं रहता है. इस ड्रग्स के इस्तेमाल से स्मरण शक्ति भी खत्म होने लगती है. भारत समेत दुनिया के बहुत से देशों में यह ड्रग्स पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर अपर्णा यादव ने अपने जेठ अखिलेश यादव को मारा ताना, 'रामराज्य है...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Crime News: असम से जब्त की गई 7 करोड़ की याबा टैबलेट, खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई के लिए था पूरा रैकेट