ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ इलाके में एक आरोपी ने जमानत पर बाहर निकलने के बाद शिकायतकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए एआई की सहायता ली है. आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. आरोपी की पहचान कुनू किसान के तौर पर हुई है. साल 2023 में उसे अरेस्ट किया गया था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना ओडिशा के झारसुगुड़ा क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक परमार स्मित पुरुषोत्तम दास ने बताया कि पीड़िता के घरवालों ने 7 दिसंबर 2024 को लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिवार ने बताया कि लड़की अपने मौसी के घर गई थी और वहां से लापता हो गई. पुलिस को पूछताछ के क्रम में पता चला कि पिछले साल पीड़िता ने रेप की शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. केस की डिटेल्स निकालने पर सामने आया कि आरोपी अभी जमानत पर बाहर है.
AI की मदद से पुलिस ने सॉल्व किया केस
पुलिस ने बताया कि केस को सॉल्व करने के लिए एआई तकनीक का सहारा लिया गया. इसमें लड़की की तस्वीर स्मार्ट सिटी सीसीटीवी सिस्टम में अपलोड की गई थी. तस्वीर में लड़की एक बाइक पर दो लोगों के साथ जाती नजर आई, लेकिन बाइक का नंबर गलत था. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले की सघन पड़ताल की और आरोपी को दबोचने में कामयाब रही. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने हत्या कर शव के कई टुकड़े करने की बात भी कबूल की है.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी, आप हाथरस आकर यूपी को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं', जानें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्यों कहा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AI ने सुलझाई रेप और हत्या की मिस्ट्री, रोंगटे खड़े करने वाली है ये क्राइम स्टोरी