डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक सोसायटी के लोग इस वक्त डर के साए में जी रहे हैं. यहां सुपरटेक सोसायटी के दो पिलर्स में क्रैक आने के बाद लोगों की जान पर बन आई है. बताया जा रहा है कि सोसाइटी की नींव के पिलर में दरारें आ गईं और सपोर्टिंग पिलर भी क्रैक हो गया है. बेसमेंट के लेंटर के गिरने की आशंका को देखते हुए 60 से ज्यादा सपोर्टिंग पाइप लगाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद 4,500 परिवारों में दहशत का माहौल है.
दरसअल, यह पूरा मामला ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी (Supertech Eco Village 1) का है. बिल्डिंग की जर्जर हालत को देखते हुए सोसायटी के लोग लंबे समय से स्ट्रक्चरल ऑडिट की डिमांड कर रहे थे. यहां रह रहे लोगों का कहना है कि सोसायटी के सपोर्टिंग पिलर में दरारें आ गई हैं लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 200 साल पुराने Condom की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, कैसे बनाया गया है यहां जानिए
लोगों ने आगे बताया, टावरों में 20 दिन पहले दरारें आनी 20 शुरू हुई थी. इसे लेकर बिल्डर से शिकायत भी की गई. इसके बाद 60 से ज्यादा सपोर्ट पाइप लगे दिए गईं लेकिन दूसरा कोई काम नहीं कराया गया. अब बेसमेंट के लेंटर का सीमेंट भी झड़ने लगा है लेकिन बिल्डर का इस पर कोई ध्यान नहीं है. जिन पिलर्स में क्रैक आया है उन्हीं के ऊपर से वहां रहने वाले लोगों का आना जाना होता है. साथ ही वहीं पर ऊपर लोग रहते भी हैं. यह 4,500 परिवारों की जिंदगी का सवाल है.
वहीं, मामले को लेकर सुपरटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर वीके मिश्रा का कहना है कि कई पिलरों में दरारें आई हैं, उसको लेकर काम चल रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है बिल्डिंग पूरी तरह से सुरक्षित है. जो कमी है उन पर कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: नीले ड्रम में घुसकर आया मॉडल, लोग बोले - वाह क्या फैशन है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Greater Noida: सुपरटेक सोसायटी के 2 पिलर्स में दरार, डर के साए में 4,500 परिवार