CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया. 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. येचुरी को एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के चलते गत 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. सीपीएम नेता की मौत पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने येचुरी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वह मेरे मित्र थे.

राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, 'सीताराम येचुरी जी मित्र थे. हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले और भारत के विचार के संरक्षक थे. मुझे हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं की याद आएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘सीताराम येचुरी एक बहुत अच्छे इंसान, बहुभाषी, व्यावहारिक प्रवृत्ति वाले धुर मार्क्सवादी, माकपा के एक स्तंभ और विलक्षण बौद्धिक क्षमता व हास्यबोध वाले एक शानदार सांसद थे. वह अब नहीं रहे. हमारा तीन दशकों का साथ रहा. हमने विभिन्न अवसरों पर निकटता से एक-दूसरे का सहयोग किया. हर राजनीतिक दल में उनके मित्र थे और दृढ़ विश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए उनकी प्रशंसा की जाती थी.’ 

उन्होंने कहा, ‘सलाम तोवरिश (कॉमरेड). आपने हमें बहुत पहले ही छोड़ दिया, लेकिन आपने सार्वजनिक जीवन को बहुत समृद्ध किया और इसे कभी भुलाया नहीं जाएगा.'

ममता बनर्जी ने भी जताया दुख 
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि यह भारतीय राजनीति के लिए एक क्षति है. उन्होंने कहा,'सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं उन्हें एक वरिष्ठ सांसद के रूप में जानती थी और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए क्षति है. मैं उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.’ 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CPIM leader sitaram yechury passed away Congress Rahul Gandhi expressed grief he was my friend
Short Title
'मुझे वो बातें याद आएंगी...' सीताराम येचुरी के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sitaram Yechury and Rahul Gandhi (file photo)
Caption

Sitaram Yechury and Rahul Gandhi (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

'मुझे वो बातें याद आएंगी...' सीताराम येचुरी के निधन पर राहुल गांधी का भावुक पोस्ट

Word Count
383
Author Type
Author