डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) का सब वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) दुनियाभर के लिए खतरा पैदा कर रहा है. ओमिक्रोन के कई सब वेरिएंट घातक साबित हो रहे हैं. अब XXB.1.5 वेरिएंट बेहद तेजी से फैल रहा है. 25 से ज्यादा देशों में यह वायरस फैल गया है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है.
WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि संगठन दुनिया में महामारी की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. सबवेरिएंट से होने वाले खतरे का आंकलन WHO कर रहा है.
दिसंबर में अमेरिका में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट XBB.1.5 के मामले तेजी से बढ़े थे. अब दुनियाभर में यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. एक्सपर्ट्स इस वेरिएंट के बढ़ते प्रसार पर हैरान हैं. XXB.1.5, ओमिक्रोन से ही म्युटेट हुआ है लेकिन कोविड-19 के संबसे संक्रमक वेरिएंट में से एक है. यह वैश्विक स्वास्थ्य संकट की स्थिति पैदा कर रहा है.
Covid Outbreak: Omicron का कौनसा वेरिएंट है ज्यादा खतरनाक BF.7 या XBB.1.5? जवाब सोने नहीं देगा
भारत में क्या है कोविड की मौजदा स्थिति?
भारत में अभी कोविड का खतरा ज्यादा बढ़ा नहीं है. सरकार पहले ही अलर्ट मोड पर काम कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर महामारी की स्थिति पर है. भारत में शनिवार को 214 नए कोविड मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 0.01 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत और कुल मामलों की संख्या 2,509 है.
China COVID-19 Outbreak: जिंदगी खतरे में चीन फिर भी छुपा रहा डेटा, WHO ने फिर लगाई फटकार
क्या इस वेरिएंट से है डरने की जरूरत?
भारत में ज्यादातर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड महामारी पर सतर्क रहने की जरूरत है. भले ही XXB.1.5 वेरिएंट तेजी से फैलता हो लेकिन ज्यादातर लोगों को मल्टी लेयर्ड इम्युनिटी हासिल है. वैक्सीन, फिर कोविड की तीन लहरों में बनी नेचुरल इम्युनिटी भारतीयों के लिए वरदान साबित होगी.
देश में हर्ड इम्युनिटी बन गई है. ऐसे में दूसरे देशों की तरह भारत में कोविड तबाही नहीं मचाएगा. सामान्य फ्लू की तरह यह असरदार होगा. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि हेल्थ सेक्टर को तैयार रहने की जरूरत है. लोगों को अभी से ही कोविड प्रोटोकॉल मानाना चाहिए, जिससे देश महामारी की जद में न आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन का सबवेरिएंट XXB.1.5, WHO को सता रहा डर, भारत में क्या है हाल?