डीएनए हिंदी: देश में कोविड का नया वैरिएंट JN.1 मुश्किलें बढ़ा रहा है. भारत में इसके लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के सब वैरिएंट जेएन.1 के 35 मामले सामने आए हैं. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड JN.1 वैरिएंट के 63 मामले सामने आए.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है. बीते 24 घंटे में कम से कम 30 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 3,155 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई. बुलेटिन के मुताबिक 22 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ में 23 दिसंबर को हासन में और 24 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ में कोविड-19 से संबंधित मौत के एक-एक मामले दर्ज किए गए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के उप-स्वरूप ‘जेएन.1’के 35 मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना में भी पढ़ रहे केस
दिनेश गुंडू राव ने कहा, 'हम इस संबंध में कल विस्तृत जानकारी, सटीक आंकड़े साझा करेंगे, क्योंकि कल हम कोविड ​​संबंधित कैबिनेट उप-समिति की बैठक करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना वायरस के उप-स्वरूप जेएन.1 के 35 मामले सामने आए हैं. इस बीच तेलंगाना में सोमवार को कोविड​​-19 के 10 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से संक्रमण के नौ मामले हैदराबाद से और एक मामला करीमनगर में सामने आया. तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. इस दौरान तेलंगाना में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई. कुल 989 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

देश में 24 घंटे में JN.1 के 63 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सब वैरिएंट जेएन.1 के 63 मामले सामने आए, जिनमें से 34 मामले गोवा में पाए गए. आधिकारिक ने बताया कि महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 8, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप की बारीकी से पड़ताल कर रहा है और राज्यों को परीक्षण बढ़ाने तथा अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-  MP में मंत्रिमंडल का विस्तार, कैलाश और प्रह्लाद पटेल समेत 28 बने मंत्री

अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही उपचार का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि नए उप-स्वरूप के लक्षण हल्के हैं. उन्होंने कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है और अन्य चिकित्सकीय स्थितियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों में कोविड-19 पाया जाना आकस्मिक मामला है. राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई संशोधित कोविड निगरानी रणनीति के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है.

कोरोना से अब तक 5.33 लाख लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,054 है. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई है. केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि एक मरीज की मौत दर्ज की गई. कोरोना वायरस का जेएन.1 (बीए.2.86.1.1) उप-स्वरूप अगस्त में लक्ज़मबर्ग में सामने आया. यह सार्स कोव-2 के बीए.2.86 (पिरोला) का वंशानुगत घटक है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
covid jn1 cases in india delhi karnataka kerala goa maharashtra corona cases latest update
Short Title
कोराना का नया वैरिएंट JN.1 बढ़ा रहा टेंशन, कर्नाटक में 3 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JN.1 outbreak in India.
Caption

JN.1 outbreak in India.

Date updated
Date published
Home Title

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 बढ़ा रहा टेंशन, कर्नाटक में 3 लोगों की मौत
 

Word Count
677