डीएनए हिंदी: यदि आप सोच रहे हैं कि कोरोनावायरस खत्म हो गया है तो शायद यह एक बड़ी भूल हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. वहीं DGCA ने बढ़ते कोविड मामलों के बीच फ्लाइट में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
खत्म नहीं हुई महामारी
दरअसल, 1 अगस्त से दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या 60% से अधिक हो गई हैं. शहर में 19.20% के पॉजिटिविटी दर के साथ कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है जो 200 दिनों में सबसे अधिक है. दिल्ली सरकार के अनुसार, भर्ती होने वालों में से कम से कम 90% ने बूस्टर शॉट नहीं लिए हैं जो कि एक खतरे की घंटी है.
दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों के लिए उपलब्ध 9,405 बेडों में एक अगस्त को 307 यानी 3.26% भरे थे . 2 अगस्त को यह बढ़कर 3.75 प्रतिशत और उसके अगले दिन 4% हो गई. उसके बाद अधिकतर दिन ये आंकड़ा बढ़ता ही रहा और 16 अगस्त को 6.24% पर पहुंच गया है. 6 अगस्त को अस्पतालों में 5% तथा 11 अगस्त को 5.97% कोविड-19 बेड भरे थे.
2024 में मोदी को मात देने के लिए नीतीश ने मंत्रिमंडल की यूं की है 'सोशल इंजीनियरिंग'
उपराज्यपाल ने किया आग्रह
इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा, "हम COVID-19 संक्रमणों में वृद्धि देख रहे हैं. लगातार उच्च सकारात्मकता और पुन: संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम यह न समझें कि महामारी आत्म हो गई है. इसलिए आवश्यक है कि कोविड के नियमों का पालन सख्ती से करें.”
गौरतलब है कि कल दर्ज किए गए 917 मामलों में से 563 लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, और 202 को गहन देखभाल इकाई, या आईसीयू में ले जाया गया था. दिल्ली सरकार के दौरान इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. बढ़ते मामलों के चलते अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनने और COVID-19 सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है.
Ajit Doval Security Breach: 3 CISF कमांडो बर्खास्त, DIG और कमांडेंट का ट्रांसफर, जानिए क्या था मामला
हवाई यात्रा में मास्क अनिवार्य
वहीं दूसरी ओर देश में कोविड महामारी के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए DGCI ने कहा कि एयरलाइंस को फिर से विमान के अंदर सीओवीआईडी -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को सभी एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि यात्री यात्रा के दौरान ठीक से मास्क पहने और विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से यात्रियों की उचित संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाए. यदि कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली के अस्पतालों में दोगुनी हुई कोरोना मरीजों की संख्या, हवाई यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य