डीएनए हिंदी: कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन बड़ा उछाल सामने आया है. बीते 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले कल सामने आए मामलों की संख्या 9 हजार के करीब थी. यह दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमण के मामलों में इतनी तेजी देखी गई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों में मंगलवार को कुछ कमी देखी गई थी, वहीं बुधवार को संक्रमण के केस नौ हजार के करीब पहुंच गए थे.
बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 12, 213 नए केस
बीते 24 घंटे में दर्ज हुए मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर अब 12, 213 पर पहुंच गई है. इससे पहले कल 8,822 मामले दर्ज हुए थे. जबकि मंगलवार को सामने आई 24 घंटे की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के मामले करीब 6 हजार थे.यह तीन महीने के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 7,624 लोगों की रिकवरी भई हुई है.
#COVID19 | India reports 12,213 new cases & 7,624 recoveries, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 16, 2022
Active cases 58,215
Daily positivity rate 2.35% pic.twitter.com/yL8XVI0RHf
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi की मां को 100वें बर्थडे का गिफ्ट, हीराबेन के नाम पर होगा इस सड़क का नाम
सक्रिय मामले 60 हजार के करीब
नए मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ अब सक्रिय मामले भी बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. इनकी संख्या अब 58, 215 हो चुकी है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35% दर्ज किया गया है.
11 की मौत
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा अब 5,24,803 तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें- कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट, जानें पेट्रोल और डीजल के फ्रेश प्राइस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid 4th Wave: संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार से ज्यादा केस, 11 की मौत