डीएनए हिंदी: तीन दिन लगातार कोरोना संक्रमण के 8 हजार से केस सामने आने के बाद आज कोविड मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 6,594 नए मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. अब देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 50, 548 हो गए हैं. अब डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05% है.
बीते तीन दिन के सक्रिय मामले
सोमवार को जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47,995 थी. वहीं इससे पहले रविवार को कुल सक्रिय मामले 44,513 और शनिवार को 40, 370 थे. अब यह संख्या बढ़कर 50, 548 पर पहुंच गई है.
India reports 6,594 #COVID19 cases, as active cases rise to 50,548. Daily positivity reduces to 2.05%. pic.twitter.com/ePzkfgI4hu
— ANI (@ANI) June 14, 2022
तीन दिन बाद नए मामलों में कमी
बीते तीन दिन से देश में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस दर्ज हो रहे थे. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर का खतरा एक बार फिर जोर पकड़ता भी दिख रहा है. हालांकि आज सामने आए आंकड़ों की मानें तो इन मामलों में लगभग 2 हजार मामलों की कमी हुई है. सोमवार को ये मामले 8,084 थे, रविवार को 8,582 और शनिवार को सामने आई रिपोर्ट में कोरोना के 8,329 मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें- Punjab: पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid-19: सक्रिय मामले पहुंचे 50 हजार के पार, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस