डीएनए हिंदीः देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं. कई महीनों बाद ऐसा है जब एक साथ देश में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमण दर्ज किया गया हो. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 2779 लोग ठीक हुए तो 9 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है. चौंकाने वाली बात ये है कि तीन महीने बाद एक हफ्ते में इतने केस मिले हैं. वहीं, पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार 45% केस बढ़ गए हैं. 

60 फीसदी केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र से

देश के 10 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में ही 60 फीसदी से अधिक केस सामने आए हैं. पिछले 1 हफ्ते की बात करें तो मामले तेजी से बढ़े हैं. इससे पहले 7 मार्च से 13 मार्च तक कोरोना के 25,000 से ज्यादा केस मिले थे. वहीं, अब 30 मई से 5 जून तक 25,000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः  दिवालिया घोषित करने के बाद भी अरबों के मालिक हैं अनिल अंबानी, लगा बड़ा ​आरोप

केरल-महाराष्ट्र में केस बढ़े, दिल्ली में कम हुए

केरल में एक हफ्ते में 8,000 केस मिले हैं. यह पिछले हफ्ते की तुलना में 65% ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में एक हफ्ते में 7,253 नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले हफ्ते में 3,142 केस मिले हैं. यहां रविवार को कोरोना के 1494 केस मिले हैं. ये 106 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 19 फरवरी को इतने केस मिले थे. दिल्ली में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. यहां पिछले एक हफ्ते में 2419 केस मिले हैं. जबकि इससे पहले एक हफ्ते में 2,757 केस मिले थे. महाराष्ट्र और केरल की बात करें तो महाराष्ट्र में आज 879 नए मामले दर्ज किए गए इसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6,767 हो गई. तो वहीं केरल में 545 नए मामले सामने आए.  

क्या है पिछले 24 घंटे का हाल?
देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कल की तुलना में 5.8 फीसदी ज्यादा केस मिले है. दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 केस मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.62 फीसदी पहुंच गई है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है.  

ये भी पढ़ेंः कोरोना और मंकीपॉक्स नहीं अब ये वायरस बढ़ा रहा टेंशन, जानिए क्या है लक्षण और बचाव के तरीके

एक नजर में कोरोना

कुल मामले: 4,31,81,335
सक्रिय मामले: 25,782
कुल रिकवरी: 4,26,30,852
कुल मौतें: 5,24,701
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
covid 19 india 4518 new corona cases reported in the last 24 hours
Short Title
Covid-19: कोरोना की फिर वापसी, कई महीनों बाद एक दिन में 4,500 से ज्यादा मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
coronavirus india update 12899 new cases in 24 hrs active cases crosses 72 thousand mark
Caption

देश से टला नहीं है कोविड संकट. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Covid-19: कोरोना की फिर वापसी, कई महीनों बाद एक दिन में 4,500 से ज्यादा मामले