डीएनए हिंदी: पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 20,528 नए केस आए और 49 लोगों की जान गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जुलाई को आंकड़े शेयर कर जानकारी दी. फिलहाल देशभर में कोविड के एक्टिव मामले 1,43,449 हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 17,790 चल रहा है. बीमारी से ठीक होकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या 4,30,81,441 है. देश की कोविड-19 रिकवरी पर 98.47 पर्सेंट है.
यह भी पढ़ें: आज भारत रचेगा इतिहास, पूरा होगा 200 करोड़ Covid Vaccines का लक्ष्य, जानें अब तक की पूरी कहानी
कोविड-19 के खिलाफ चल रही वैक्सीन ड्राइव भी सफल है. अब तक 199.98 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. रोज का पॉजिटिविटी रेट 5.23 पर्सेंट है. इस बीमारी के चलते जिन लोगों ने जान गंवाई उनमें से 17 केस केरल, 8 महाराष्ट्र, 6 पश्चिम बंगाल, 3 कर्नाटक, 3 पंजाब, 2 असम, 2 दिल्ली, 2 झारखंड, 1 बिहार, 1 गुजरात, 1 हिमाचल, 1 पुद्दुचेरी, 1 त्रिपुरा और 1 उत्तराखंड से है.
COVID19 | India records 20,528 new cases & 49 deaths in the last 24 hours; Active caseload at 1,43,449
— ANI (@ANI) July 17, 2022
199.98 cr total vaccine doses administered so far under the nationwide vaccination drive. pic.twitter.com/gHFyDoOGAd
यह भी पढ़ें: Uddhav Thackeray से मिलने वाले हैं एकनाथ शिंदे? शिवसेना नेता के बयान ने मचा दी सनसनी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid-19: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज, 49 की मौत