डीएनए हिंदी: दुनियाभर में कोविड-19 (Covid-19) की चौथी लहर अपना असर दिखा रही है. ऐसे में भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछली तीन कोविड लहरों के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे और अब एक बार फिर राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. गुरुवार को यहां कोविड-19 (Covid-19 in Maharashtra) के 2,813 नए मामले आए,
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों में जो 2,813 मामले सामने आए हैं वे पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है.
क्या है हालिया स्थिति
विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,571 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों में से अकेले मुंबई में 1,702 से आए हैं और राज्य में दर्ज एकमात्र मौत भी महानगर में ही हुई है.
विभाग ने बताया कि 15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज की गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 79,01,628 मामले आ चुके हैं और 1,47,867 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
Indian Railways: इस ट्रेन में दिखेगी भारत की संस्कृति और परंपरा, योग भी कर सकेंगे यात्री
बुधवार से ज्यादा मामले
गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,701 नए मामले आए थे. एक दिन पहले बुधवार को राज्य में सबसे अधिक मामले आर्थिक नगर में ही मिले थे. मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नये मामले दर्ज किए गए जो 26 जनवरी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक थे.
सुरजेवाला की फिसली जुबान, बोले- सीता मां का हुआ चीरहरण, BJP भड़की
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid की चौथी लहर का खतरा बढ़ा! महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 2,813 नए केस