डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कोरोना के हालात पर बैठक कर चुके हैं. अब स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. लोगों को सिर्फ मास्क पहनने की सलाह दी जाएगी. इसे लेकर मोदी सरकार जल्द गाइडलाइन (Covid Guidelines) जारी कर सकती है. इतना ही नहीं अस्पतालों में भी जल्द मॉल ड्रिस से वेंटिलेटर्स और बेड की संख्या चेक की जाएगी.
सरकार ने दिया '4 टी' का फॉर्मूला
गुरुवार को पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में कोरोना को लेकर 4 टी का फॉर्मूला दिया गया. इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट पर सरकार को जोर रहेगा. पीएम मोदी ने भी राज्यों को कोरोना को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि फिलहाल भारत में लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री ने लोगों को मास्क पहनने के अलावा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की भी सलाह दी और बुजुर्गों व कमजोर सेहत वाले जनसमूहों के लिए एहतियाती खुराक टीकाकरण पर भी जोर दिया.
ये भी पढ़ेंः Covid Update: चीन में कोरोना संकट का भारत में असर, जानें किस राज्य ने लगाए क्या-क्या प्रतिबंध?
चीन को दवाएं देगा भारत
चीन में कोरोना के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं. अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं तो वहीं दवाओं की भी किल्लत हो गई है. बिना दवाओं के लोग तड़प रहे हैं. ऐसे में भारत ने अपने पड़ोसी देश चीन में दवाएं भेजने का फैसला लिया है. चीन में डिमांड पूरी करने के लिए दवा कंपनियों में ओवर टाइम कराया जा रहा है. चीनी सरकार ने बुखार, बदन दर्द और सिर दर्द की दवाएं फ्री में देने का ऐलान किया है. इस बीच भारत ने भी चीन को बुखार की दवाएं भेजने की इजाजत दे दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मास्क को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, मोदी सरकार कोरोना पर जारी कर सकती है नई गाइडलाइन