डीएनए हिंदी: चीन में कोविड की वजह से तबाही मची है. ओमिक्रोन वेरिएंट का सब वेरिएंट BF.7 अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. हेल्थ एक्सपर्ट्स अभी से ही सुझाव दे रहे है कि लोग कोविड के खिलाफ टीकाकरण जरूर करवाएं. उनकी यह भी मांग है कि जिन लोगों को कोविड की दोनों खुराकें लग गई हैं, उन्हें तीसरा बूस्टर डोज भी जरूर दिया जाए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वजह से महामारी बेअसर होगी और लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार COVID-19 महामारी पर चर्चा करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में वायरस के संभावित प्रकोप के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान, विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक लेने की मंजूरी दी जाए.
China में कोविड का कहर, अस्पताल फुल, श्मशान में बिखरी लाशें, Video में देखें सबूत
क्यों दूसरे बूस्टर डोज की मांग कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग हेल्थ सेक्टर से जुड़े हैं, फ्रंटलाइन वर्कर्स में शुमार हैं, उन्हें सबसे पहले दूसरी बूस्टर खुराक दी जाए. उन्हें आखिरी डोज लिए हुए सालभर से ज्यादा हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि लंबा अंतराल होने की वजह से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है.
चीन में 25 करोड़ लोगों को हो गया है कोरोना, सरकारी कागज लीक होने से खुली पोल
विशेषज्ञों ने यह भी तर्क दिया है कि भारत में बूस्टर डोज का कवरेज फिलहाल केवल 30 फीसदी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड के खिलाफ वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी जाए.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जरूर पहनें मास्क
बूस्टर डोज के अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क नियमों को अनिवार्य कर दिया जाए. फेक न्यूज कोविड पर लोग न शेयर करें. जागरूकता पर जोर दिया जाए. केवल सही तथ्य लोग शेयर करें.
COVID-19 : चीन में अगले हफ्ते कोरोना मचाएगा तबाही, एक दिन में आएंगे 3.7 करोड़ केस
और क्या है IMA की कोविड के खिलाफ तैयारी?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपनी स्थानीय और राज्य शाखाओं को अपने क्षेत्रों में COVID-19 के लिए एडवाइजरी जारी की है. संस्था ने अपील की है कि लोग कोविड महामारी के फैलने की स्थिति में सक्रियता से काम करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोविड का बढ़ रहा खतरा, भारत में बूस्टर डोज की वकालत क्यों कर रहे हैं IMA के डॉक्टर्स, समझिए वजह