डीएनए हिंदी: कोविड-19 को लेकर एक बार फिर थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है. देश में एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं. तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार 8 जून को कोविड के 5,233 केस आए थे. जून महीने में अबतक 39,400 केस आ चुके हैं. इनमें से 20,000 इसी हफ्ते दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड की वजह से आठ लोगों की मौत हुई है. इसके साथ मौत का आंकड़ा 5,24,723 हो चुका है. रिकवरी रेट 98.72% है और 24 घंटे में करीब 3500 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंच जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटी कांग्रेस, बनाया ये प्लान

महाराष्ट्र में 8 जून कोरोना के कुल 2,701 केस मिले. पिछले चार महीने में दर्ज हुए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.84% हो गया है.  तमिलनाडु में 195 और तेलंगाना में 116 नए केस दर्ज किए गए हैं. इनके अलावा गुजरात-111, मध्य प्रदेश-39 और छत्तीसगढ़ में 9 नए केस आए हैं.

यह भी पढ़ें: Crude Oil की कीमतों में आग, जल्द महंगा हो सकते हैं Fuel Price

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Covid 19 cases increase nationwide in last 24 hours
Short Title
पिछले 24 घंटों में बढ़े कोरोना के मामले, चार महीने बाद फिर चिंता का माहौल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid 19
Date updated
Date published
Home Title

फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1 मार्च के बाद आए रिकॉर्ड 7240 नए केस