गोल्ड स्मगलिंग केस में जेल में बंद कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को जमानत नहीं मिली है. आर्थिक अपराध न्यायालय ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. एक्ट्रेस को अभी जेल में ही रहना होगा. रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया गया था.
स्पेशल कोर्ट फॉर इकोनॉमिक ऑफेंस के जज विश्वनाथ सी गोदार ने फैसला सुनाया. कोर्ट में डीआरआई ने दलील दी कि एक्ट्रेस रान्या राव के खिलाफ आरोप गंभीर हैं. उन्हें 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया है. जिसे वो दुबई से लेकर आ रही थी. इस चेन में अन्य लोगों के जुड़े होने की आशंका है. इसलिए हमारी गुजारिश है कि रान्या को जमानत नहीं दी जाए. कोर्ट ने इसके बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
रान्या राव ने कोर्ट में क्या दिया तर्क
रान्या राव फिलहाल हिरासत में ही रहेंगी. एक्ट्रेस के वकील हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. रान्या के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि जांच पूरी हो चुकी है, अब उन्हें हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं बनता. उन्हें जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए, ताकि वह अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत कर सकें. इसपर कोर्ट ने कहा कि आरोप गंभीर हैं. ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जाना जरूरी है.
तरुण राजू को 15 दिन की कस्टडी में भेजा
वहीं, स्पेशल कोर्ट ने होटल व्यवसायी तरुण राजू को सोना तस्करी मामले के सिलसिले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोप है कि रान्या राव से जुडे सोना तस्करी मामले में राजू की भी संलिप्तता रही. राजू को सोना तस्करी मामले में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. विशेष अदालत ने उसे पूछताछ के लिए 3 दिन की डीआरआई की हिरासत में भेजा था.
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रान्या से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं, जिसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों के मुताबिक 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण तथा 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranya Rao
गोल्ड स्मगलिंग मामले में एक्ट्रेस रान्या राव को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका