Delhi CM Face Race: दिल्ली में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. दिल्ली वासियों को इंतजार है कि अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? दिल्ली के विधायकों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है. पीएम मोदी के अमेरिका से वापस आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी. बता दें, दिल्ली में पांच फरवरी को चुनाव हुए थे और 8 फरवरी को परिणाम आए. इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें जीतीं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं. कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई. वही, दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है.
48 में से 15 विधायकों के नाम चुने गए
नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा और कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस विषय पर बीजेपी के बड़े नेता और मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से जब दिल्ली सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'धैर्य रखें, अभी केवल आठ दिन हुए हैं, हमें 60 महीने के लिए जनता ने चुना है.
वहीं, आज तक पर छपी खबर के मुताबिक, 48 विधायकों में से 15 के नाम शॉर्टलिस्ट किये गए हैं. इनमें से 9 विधायक छांटे जाएंगे. इन्हीं 9 विधायकों में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर के नाम तय किये जाएंगे. इन विधायकों में शालीमार बाग से जीतने वाली रेखा गुप्ता, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, मुस्तफाबाद से जीतने वाले मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, ग्रेटर कैलाश से जीतने वाली शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में है. हालांकि, ये सिर्फ अनुमान हैं. अंतिम फैसला नहीं है. अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से वापस आने के बाद होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली CM पर फैसला मोदी के US दौरे के बाद, इधर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुईं नूपुर शर्मा, उठी मुख्यमंत्री बनाने की मांग
सरकार गठन से पहले एक्टिव भाजपा
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार गठन से पहले ही एक्टिव हो गई है. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की तैयारी हो रही है. मोहल्ला क्लीनिक केजरीवाल सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट रहा है. अब बीजेपी की सरकार मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जा सकता है. वहीं, केंद्र सरकार दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर रिपोर्ट मांगेगी और ये जांच करेगी कि क्या इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू, कौन बनेगा राजधानी का मुख्यमंत्री? 48 में से 15 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट