डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कर्नाटक के लोगों से आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच साल के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का मौका देने की अपील की. केजरीवाल ने राज्य के लोगों के लिए मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का भी वादा किया. केजरीवाल ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी विधायक के घर से 8 करोड़ रुपये बरामद किए जा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना है, हमें नए इंजन की सरकार चाहिए.
कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में भ्रष्टाचार के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और पार्टी शासित पंजाब में एक मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है. इस संदर्भ में उन्होंने चन्नागिरि से भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के पुत्र प्रशांत कुमार एमवी से 8.23 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी की बरामदगी का उल्लेख किया.
ये भी पढ़ें- कोविड के बाद फ्लू का खौफ, 3 साल बाद अचानक क्यों बढ़ रहे मामले? केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
चार साल में भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ?
उन्होंने कहा, ‘हाल ही में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक आए और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने की अपील की, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार स्थापित हो सके. फिर किसी ने उन्हें याद दिलाया कि राज्य में पहले से ही भाजपा सरकार है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप पिछले चार साल में भ्रष्टाचार को खत्म क्यों नहीं कर पाए.’ उन्होंने कहा कि अमित शाह के दिल्ली लौटने के अगले ही दिन भाजपा के एक विधायक के बेटे को करोड़ों की बिना हिसाब की नकदी के साथ पकड़ा गया.
आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दावणगेरे से ताल्लुक रखने वाले विधायक और उनके बेटे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके बजाय, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया.’ भाजपा के विरुपाक्षप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि लोकायुक्त ने राज्य में कई जगहों पर छापेमारी के बाद उनके बेटे प्रशांत को गिरफ्तार किया है, जो एक सरकारी अधिकारी है. केजरीवाल ने कहा कि राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि कर्नाटक के मंत्री 40 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अस्सी वर्षीय पदाधिकारी की शिकायत को दूर करने या मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, 82 वर्षीय ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- 96 घंटे की पूछताछ में भी सिसोदिया ने नहीं उगले राज, दो दिन की बढ़ी रिमांड, जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई
डबल-इंजन सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों, निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों और मठों से 40 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है. भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘डबल-इंजन सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो जाता है. हमें नए इंजन की सरकार की जरूरत है.’ भाजपा केंद्र और राज्य दोनों जगह उसकी सरकार के लिए ‘डबल-इंजन सरकार’ का इस्तेमाल करती है. उन्होंने राज्य के लोगों से आप को कर्नाटक में बदलाव का मौका देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा, "हम कट्टर ईमानदार हैं. हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। हम मुफ्त बिजली देंगे, अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे.’ कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'डबल इंजन' सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना, 'नए इंजन' की जरूरत, कर्नाटक में BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल