डीएनए हिंदी: PM Modi Corona Review Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हालात बिगड़ने से रोकने के लिए अब तक उठाए जा चुके कदमों की समीक्षा की है. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग खत्म हो गई है. मीटिंग में राज्यों को अपने यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज देने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि प्रधानमंत्री जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. राज्यों के लिए अलग से एक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री, नीति आयोग के CEO परमेश्वरन अय्यर (NITI Aayog Chief Executive Officer Parameswaran Iyer), स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) समेत तमाम आला अधिकारी व मंत्री शामिल हैं. देर शाम तक विदेश आने-जाने को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी होने की संभावना है.

पढ़ें- Rahul Gandhi Corona: 'मास्क पहनो, यात्रा रोक दो' राहुल गांधी बोले ये सब हमें रोकने के बहाने हैं

चीन समेत कई देशों में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों से देश में भी अलर्ट का माहौल है. केंद्र सरकार साल 2020 और 2021 जैसे हालात होने से बचने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है. इसके लिए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Mansukh Mandaviya) ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की थी. अब बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री ने खुद इन कदमों की समीक्षा की है.

देश में मिल चुके हैं चीनी वैरिएंट BF.7 के चार केस

चीन में तेजी से बढ़ रहे मामलों के लिए कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए स्ट्रेन BF.7 (Coronavirus Omicron BF.7) को कारण माना गया है. पिछले छह महीने के दौरान देश में भी इस सबवैरिएंट के चार केस मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के सैंपल में कोविड-19 के 10 अलग-अलग तरह के वैरिएंट पाए जा रहे हैं, जिनमें BF.7 सबसे लेटेस्ट है.

पढ़ें- Corona के नए रूप से बचना है तो ध्यान से पढ़ लें डॉक्टरों की ये एडवाइजरी, गलती से भी न करें ऐसे काम

स्वास्थ्य मंत्री ने फिर कहा- मास्क पहनिए, बूस्टर डोज लगवाइए

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर कहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. लोगों को फिर से मास्क लगाना चाहिए और जिन्हें बूस्टर डोज नहीं लगी है, उन्हें तत्काल यह लगवा लेनी चाहिए. उन्होंने लोक सभा (Loksabha Winter Session) में कोरोना के हालात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, सरकार विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही रैंडम RT-PCR सैंपलिंग शुरू करा रही है. हम कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए हर कदम उठा रहे हैं. उन्होंने सदन में ही राज्यों को भी सलाह दी कि आगामी फेस्टिव (christmas 2022) और न्यू ईयर (New Year 2022) को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और सेनिटाइजर का यूज बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए.

पढ़ें- 'कोरोना से बचना है तो फॉलो करो प्रोटोकॉल, पहनो मास्क', स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

'चीन के कोविड हालात पर करीबी नजर'

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डेली ब्रीफिंग के दौरान बताया कि ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने की तैयारी चल रही है, लेकिन तब तक सभी भारतीय नागरिक उस देश के निर्देशों का पालन करें, जहां वे रह रहे हैं. उन्होंने कहा, फिलहाल चीन में कोविड की स्थिति पर करीबी नजर बनी हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Coronavirus Outbreak India PM Narendra Modi high level meeting review covid situation in country
Short Title
कोरोना पर पीएम मोदी की रिव्यू मीटिंग खत्म, राज्यों को बूस्टर डोज बढ़ाने के नि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pm Modi Corona Meeting
Date updated
Date published
Home Title

कोरोना पर पीएम मोदी करेंगें मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, राज्यों को बूस्टर डोज बढ़ाने के आदेश