डीएनए हिंदी: Coronavirus News- दुनिया भर में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों के बीच केरल में राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क को अनिवार्य करने के आदेश 13 जनवरी को जारी हुए थे, जिनमें सभी पब्लिक प्लेस, वर्क प्लेस, सामाजिक आयोजनों और यहां तक कि कार व अन्य वाहनों के अंदर भी मास्क हर हाल में पहनने के लिए कहा गया है. ये आदेश अगले एक महीने तक लागू रहेंगे. हालांकि राज्य सरकार ने अपने इस निर्णय के लिए कोई कारण नहीं बताया है. बता दें कि देश में साल 2020 के दौरान कोरोनावायरस महामारी का पहला केस केरल में ही मिला था. उस समय यह संक्रमण चीन से लौटी एक छात्रा में पाया गया था.

राज्य में पहले से ही लागू है मास्क पहनने का आदेश

राज्य में पब्लिक प्लेसेस पर मास्क पहनने का आदेश कोरोनावायरस की शुरुआत से ही लागू है और इसे कभी भी खत्म नहीं किया गया था. इसके बावजूद राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है. इससे माना जा रहा है कि अब मास्क पहनने को लेकर पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य टिंकू बिस्वाल के हवाले से कहा गया है कि यह निर्णय सतर्कता के तहत लिया गया है और इसे किसी तरह के अलार्म के तौर पर लेने की जरूरत नहीं है. बिस्वाल ने कहा, इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी साफ-सफाई के लिहाज से मास्क पहनना और सेनिटाइजर यूज करना अच्छा है. उन्होंने भी माना कि मास्क पहनने से जुड़े आदेश केरल में पहले से ही लागू हैं.

अगस्त, 2022 में बढ़ गया था मास्क लगाने के आदेश का समय

राज्य सरकार ने अगस्त, 2022 में ही पब्लिक प्लेसेस पर मास्क लगाए रखने की अनिवार्यता वाला आदेश छह महीने के लिए बढ़ा दिया था. हालांकि ताजा आदेश में मास्क नहीं पहनने वालों पर किसी तरह का जुर्माना लगाए जाने का जिक्र नहीं है. यह आदेश महामारी अधिनियम के तहत जारी किया गया है.

केरल में घटे हैं कोरोना के मामले

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी महीने के दौरान केरल में कोरोना के नए मामले मिलने की दर घटी है. कोविड पर एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमैन डॉ. बी. इकबाल के मुताबिक, 15 जनवरी तक राज्य में 40-50 केस रोजाना के औसत से केवल 637 नए मामले मिले थे. उन्होंने कहा, हमने सरकार को सलाह दी है कि राज्य में फ्लू और श्वसन संक्रमण के कारण होने वाले रोगों के मरीज बहुत ज्यादा हैं, इसलिए लोगों को हमेशा एसी वाले बंद कमरों और धूल वाले स्थानों पर मास्क पहने रखना चाहिए. सीटबेल्ट और हेलमेट की तरह ही मास्क भी अब हमारी जिंदगी का हिस्सा होने चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Coronavirus Outbreak In India Kerala govt made masks mandatory in all public places for one month
Short Title
इस भारतीय राज्य ने मास्क पहनना किया अनिवार्य, यहीं मिला था देश में पहला केस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kerala Mask
Caption

Representational Image

Date updated
Date published
Home Title

इस भारतीय राज्य ने मास्क पहनना किया अनिवार्य, यहीं मिला था देश में पहला कोरोना केस