डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े हैं. महज 24 घंटे में कोरोना वायरस के केस दोगुने हो गए हैं. राज्य में कोविड की वजह से 2 लोगों ने जान भी गंवा दी है. महाराष्ट्र इकलौता ऐसा राज्य है, जहां अब तक कोविड से 1,48,426 लाख लोग खत्म हो चुके हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को एक बार फिर 155 नए केस सामने आए हैं.
पुणे एडमिनिस्ट्रेटिव सर्किल के मुताबिक 75 केस पुणे में सामने आए हैं. मुंबई में कुल 49 केस सामने आए हैं. नासिक में कुल 13 केस सामने आए हैं. नागपुर में कोविड के 8 मरीज मिले हैं. कोल्हापुर में 5, औरंगाबाद और अकोला में 1-1 केस सामने आए हैं. पुणे में ही 2 मौतें हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: दोषी करार दिए गए 9 आरोपी, कोर्ट ने कहा- जानबूझकर हिंदुओं की संपत्ति को बनाया निशाना
कोविड से ठीक हो रहे कितने मरीज?
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,89,565 तक पहुंच गई हैं. महाराष्ट्र में कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,89,565 हो गए हैं. कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बञकर 662 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Land for Job Case: सीबीआई कोर्ट में आज होगी लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी
मुंबई में कोविड के 144 मरीज सामने आए हैं. ठाणे में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 5,166 केस सामने आए हैं. राज्य में कोविड की रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है.
देश में कोविड संक्रमण के कितने केस?
देश में 24 घंटे में कोविड वायरस के 402 केस सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,903 हो गए हैं. 13 मार्च को देश में 444 नए केस सामने आए हैं, वहीं 12 मार्च को 524 संक्रमण के केस सामने आए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महराष्ट्र में कोरोना की बेलगाम रफ्तार, 24 घंटे में दोगुनी रफ्तार से बढ़े केस, 2 लोगों ने गंवाई जान