डीएनए हिंदी: चीन में कोनोवायरस (Coronavirus) से हाहाकार मच गया है. यहां कोविड संक्रमितों की संख्या करोड़ों को भी पार कर चुकी है. इसके बाद दूसरे पांच देशों में स्थिती बिगड़ने लगी है, जिसे देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर है. इसबीच CSIR- सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के निदेशक विनय के नंदीकूरी ने एक राहत की खबर दी है. उनका दावा है कि कोरोना का ज्यादा असर भारत में नहीं पड़ेगा. हमें इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना चाहिए.
हाइब्रिड इम्युनिटी को बताया वजह
चीन में कोरोना ने हालात बुरी बिगाड़ दिए है. 20 दिन में यहां मरीजों की संख्या करीब 20 करोड़ पहुंच गई है. हालांकि न सब के बीच भारत को ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है, ऐसा सीसीएमबी के निदेशक विनय नंदीकूरी का कहना है. उनके अनुसार, ज्यादातर भारतीयों के पास अब हाइब्रिड इम्युनिटी होना है. उन्होंने हाईब्रिड इम्युनिटी पा ली है. ऐसे में कोरोना का BF 7 वेरिएंट उतना असर नहीं कर पाएगा, जितना की चीन को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने इसकी वजहों को विस्तार से बताया है.
कोरोना गाइडलाइन का जरूर करें पालन
सीसीएमबी के डायरेक्टर विजय के नंदीकूरी ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण का यह वेरिएंट हर किसी पर इंफेक्ट जरूर डाल सकता है, चाहे फिर उसने वैक्सीनेशन लिया हो या न लिया हो. उन्होंने कहा कि इतना जरूर है कि जितनी समया डेल्टा के समय थी. उतनी समस्या अब भारतीयों को नहीं होगी. क्यों कि वैक्सीन की डोज ले चुके भारतीयों की इम्युनिटी अब हर्ड इम्युनिटी में आ गई है. ऐसे में अन्य संक्रमण के संपर्क में आने पर भी हर्ड इम्युनिटी की वजह से वह सुरक्षित रहेंगे.
चीन नहीं वैक्सीनेशन को किया था दरकिनार
उन्होंने कहा कि कोरोना की डेल्टा लहर ने भारत को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. इसी के बाद वैक्सीनेशन किया और फिर ओमिक्रॉन लहर आई. तब हमने बूस्टर डोज जारी रखा था. हम अब कई मायनों में चीन से अलग है. ऐसे में साफ है कि जो चीन में हो रहा है, वह भारत में नहीं हो सकता है. इसकी वजह चीन में जीरो कोविड पॉलिसी अपनाना है. यहां पर बिना किसी वैक्सीन के छूट दे दी गई औश्र कोरोना फैल गया, लेकिन भारत ने वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया है. देश में लगभग ज्यादातर लोग वैक्सीनेशनल ले चुके हैं. यहां लोगों को बूस्टर डोज भी दी गई है. हालांकि फिर भी बुजुर्गों को खास ऐहतियात बरतने की जरूरत है, लेकिन यहां चीन से हाल नहीं होगा. इसकी वजह चीन का कोविड पॉलिसी से लेकर कोविड वैक्सीनेशन पर जरा भी ध्यान नहीं देना है. यही वजह है कि अब कोरोना ने एक बार फिर वहां पर हाहाकार मचा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना भारतीयों पर रहेगा बेअसर, एक्सपर्ट ने बताई कोरोना के BF 7 वेरिएंट की हकीकत