डीएनए हिंदी: चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 के खतरे के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चीन में बढ़ते कोविड मामलों के लिए BF.7 वेरिएंट ही जिम्मेदार है. भारत में इस वेरिएंट के कुल 4 मामले सामने आए हैं. चीन के अलावा साल के आखिरी महीने में जापान, अमेरिका, फ्रांस और दक्षिण कोरिया में तेजी से कोविड संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

देश के कई राज्यों ने महामारी के खिलाफ बचाव के लिए कई उपाय किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. केंद्र ने पहले ही सभी राज्यों से सैंपल टेस्ट और जीनोम सीक्वेंसिंग तेज करने की अपील की है. कोविड-19 से बचाव के लिए  दिल्ली, यूपी, बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का एक्शन प्लान क्या है, आइए समझते हैं.

PM Modi की 'कोविड बैठक' का कांग्रेस ने ढूंढा सियासी एंगल, BF.7 से जोड़ा क्रोनोलॉजी कनेक्शन

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जिला और नगर निगम के अधिकारियों को कोविड-19 परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिलों को पांच सूत्री कार्यक्रम का पालन करने के लिए कहा गया है, जिनमें परीक्षण, ट्रैक, इलाज, टीकाकरण और COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन शामिल है. 30 से कम सीटी वैल्यू वाले सभी RT-PCR प्रभावित सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. राज्य के 7 लैब इस दिशा में काम करेंगे.

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे यूपी में कोविड से बचाव के लिए तैयारियां तेज करने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था शुरू करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट्स पर चौकसी बढ़ा दी गई है. कोविड प्रभावित देशों से लौटने वाले लोगों का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. अधिकारियों को विदेशी यात्रियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. विदेश से आने वाले यात्रियों पर 12 से 14 दिनों तक नजर रखी जाएगी. सरकार ने लोगों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनकर बाहर निकलें.

Coronavirus China: चीन में 80 करोड़ लोग संक्रमित पर मौत सिर्फ 5, जानिए ड्रैगन कैसे कर रहा आंकड़ों में खेल

कर्नाटक: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सभी इंटरनेशनल यात्रियों पर नजर रखी जाएगी. लोगों से COVID-19 वैक्सीन लेने की अपील सरकार कर रही है. कर्नाटक सरकार जल्द ही नए COVID-19 दिशानिर्देश जारी करेगी. ओमिक्रोन के नए वेरिएंट पर नजर रखने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए व्यापक टेस्टिंग की जाएगी. अधिकारियों को बूस्टर डोज कवरेज पर फोकस करने को कहा गया है. सीएम बसवराज बोम्मई जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Corona Updates: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद PM मोदी ने दोपहर 3.30 बजे बुलाई हाईलेवल मीटिंग

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को एक इमरजेंसी बैठक हो रही है. सरकार ने कहा कि वह कोविड-19 स्थिति पर नजर रख रही है. स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग तय करने का निर्देश दिया गया है.

गुजरात: स्वास्थ्य अधिकारियों को दूसरे देशों से गुजरात आने वाले यात्रियों का अनिवार्य कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया है. राज्य में सितंबर और नवंबर में बीएफ.7 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के दो मामले दर्ज किए गए थे. प्रशासन को सतर्क रहने और सभी एहतियाती कदम उठाने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, दवाओं और ऑक्सीजन सप्लाई पर नजर रखने की अपील की है. राज्य में हर दिन करीब 8,000 टेस्ट किए जा रहे हैं.

ओडिशा: ओडिशा में BF.7 का एक मामला सामने आया था. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. उनसे कहा गया है कि वे कोविड-पॉजिटिव सैंपल के संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था कराएं. अधिकारियों से कहा गया है कि वे नए वेरिएंट पर नजर रखने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, जीनोम सीक्वेंसिंग और वैक्सीनेशन मिशन को तेज करें. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

Coronavirus: सरकार ने जारी की कोरोना एडवाइजरी, घर से बाहर निकलने पर करना होगा ये सब

केरल: केरल ने जिला अधिकारियों को कोविड-19 के संभावित प्रसार के बारे में सतर्क किया है. जिन मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं उनके जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने रैपिड रिस्पांस टीम की बैठक की अध्यक्षता की. लोगों से फेस मास्क पहनने और टीकाकरण करने की अपील सरकार ने की है. राज्य में कोविड फैसिलिटी को बढ़ावा दिए जाने की तैयारी की जा रही है.

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 को लेकर नीति बना रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को यह बात कही. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वायरस के नए वेरिएंट को समझने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए. उत्तराखंड में  कोविड की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है. सरकार एक नई SOP तैयार करने जा रही है.

China Covid: चीन में ही क्यों आ रहे कोरोना के सबसे अधिक मामले, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

बिहार: बिहार के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत सार्वजनिक जगहों पर रैंडम टेस्टिंग के आदेश दिए गए हैं. नई एडवाइजरी में मॉल, शॉपिंग सेंटर और सिनेमा हॉल को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है. रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) बिहार के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर किए जाएंगे. संदिग्ध मामलों को आरटी-पीसीआर जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पेशल पैनल बनाने का निर्देश दिया है. समिति का नेतृत्व स्वास्थ्य सचिव करेंगे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिक्स, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल हैं. बेडों की संख्या भी पर्याप्त है. हर दिन राज्य में 4,000 सैंपल टेस्ट किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
corona altert delhi up maharashtra karnataka action plan of government coronavirus check latest covid updates
Short Title
कोरोना को रोकने के लिए क्या है दिल्ली, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र का एक्शन प्लान?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है.
Caption

भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. 

Date updated
Date published
Home Title

कोरोना को रोकने के लिए क्या है दिल्ली, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र का एक्शन प्लान? पढ़ें लेटेस्ट कोविड अपडेट्स