मध्य प्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला बसंत पंचमी के अवसर पर चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत हो गई है. 3 फरवरी से शुरू हुए इस आयोजन के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 40 से अधिक अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. 70 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आयोजन स्थल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भोजशाला में उमड़ रही है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के ऐसे बंदोबस्त किए गए हैं क्योंकि धार की भोजशाला बसंत पंचमी के आते ही विवादों में आ जाती है. करीब 800 साल पुरानी इस भोजशाला को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद हैं. हिंदू इसे मां सरस्वती का मंदिर मानते हैं जबकि मुसलमान पुरानी इबादतगाह होने का दावा करते हैं. हिंदू समुदाय मंगलवार को यहां दर्शन-पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ करता है जबकि शुक्रवार को मुसलमान यहां नमाज अदा करने आते हैं.

राजा भोज ने की स्थापना
धार की ऐतिहासिक भोजशाला के बारे में हिंदुओं का दावा है कि यह राजा भोज द्वारा स्थापित सरस्वती सदन है. परमार वंश के राजा भोज ने 1010 से 1055 ईस्वी तक शासन किया था. 1034 में उन्होंने सरस्वती सदन की स्थापना की थी. उनके शासनकाल में ही यहां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी. सरस्वती सदन एक कला महाविद्यालय की तरह था जो बाद में भोजशाला के नाम से मशहूर हुआ. 1875 में खुदाई के दौरान सरस्वती की वही प्रतिमा मिली थी. अंग्रेजों का पॉलिटिकल एजेंट मेजर किनकेड साल 1880 में इसे लेकर इंग्लैंड चला गया. यह प्रतिमा अभी भी लंदन के एक म्यूजियम में सुरक्षित है.
  
1902 में विवाद की शुरुआत
1456 में महमूद खिलजी ने यहां पर मौलाना कमालुद्दीन के मकबरे और दरगाह का निर्माण कराया. उस समय तक भोजशाला को लेकर कोई विवाद नहीं था. विवाद की शुरुआत साल 1902 में हुई जब काशीराम लेले धार के शिक्षा अधीक्षक थे. लेले ने मस्जिद के फर्श पर संस्कृत के श्लोक खुदे देखे. इस आधार पर उन्होंने इसे भोजशाला बताया था. 1909 में धार रियासत ने भोजशाला को संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया. इसके बाद यह पुरातत्व विभाग के मातहत आ गया.

1935 में नमाज की इजाजत

भोजशाला को लेकर विवाद का दूसरा पड़ाव 1935 में आया, जब धार के महाराज ने इमारत के बाहर तख्ती टंगवाई. तख्ती पर भोजशाला लिखा था. साथ ही, कमाल मौलाना का मस्जिद भी लिखा था. धार स्टेट ने 1935 में ही भोजशाला परिसर में नमाज पढ़ने की अनुमति दी थी. धार राजवंश के दीवान रहे नाडकर ने भोजशाला को कमाल मौलाना की मस्जिद बताते हुए शुक्रवार को नमाज की अनुमति का आदेश जारी किया था. यही आदेश आगे चलकर विवाद का कारण बना. 

ये भी पढ़ें-MP News: कॉलेज दोस्तों के साथ घूमने गई छात्रा का फिसला पैर, 500 फीट गहरी खाई में गिरी

आजादी के बाद गहरा हुआ विवाद 
आजादी के बाद हिंदू और मुसलमान, दोनों समुदायों ने भोजशाला पर अपना-अपना दावा ठोका और ये मुद्दा सियासी रंग में रंग गया. मंदिर में प्रवेश को लेकर हिंदुओं ने आंदोलन किया. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है.

बसंत पंचमी पर खास इंतजाम
बहरहाल, अभी इस जगह पर पूजा और नमाज दोनों की अनुमति होने के चलते कई बार यहां सांप्रदायिक तनाव के हालात बन जाते हैं. प्रशासन के लिए ज्यादा समस्या तब होती है जब बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ जाता है। बसंत पंचमी के मौके पर हिंदुओं को पूरे दिन पूजा-पाठ की अनुमति होती है. उधर, मुसलमान भी नमाज के लिए आते हैं. प्रशासन को इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि दोनों समुदाय आमने-सामने न आ जाएं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
controversy about dhar bhojshala and significance of basant panchami
Short Title
बसंत पंचमी पर क्यों चर्चा में आ जाती है धार की भोजशाला, क्या है इसको लेकर विवाद,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Highlights
धार भोजशाला में बसंत पंचमी पर उमड़ी भीड़
भोजशाला को लेकर हैं विवाद
भोजशाला पर हिंदू और मुसलमानों के अपने-अपने दावे
Image
Image
Dhar
Date updated
Date published
Home Title

बसंत पंचमी पर क्यों चर्चा में आ जाती है धार की भोजशाला, क्या है इसको लेकर विवाद, जानिए सब कुछ

Word Count
626
Author Type
Author
SNIPS Summary
एमपी के धार में स्थित भोजशाला बसंत पंचमी के मौके पर अक्सर विवादों में आ जाती है. बसंत पंचमी शुक्रवार को हो तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल जाते हैं.
SNIPS title
बसंत पंचमी पर क्यों चर्चा में आ जाती है धार की भोजशाला, क्या है विवाद?