बीते कुछ दिनों से देश में लगातार ट्रेन डिरेल करने की खबरें सामने आ रही है. इस घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा मामला यूपी-बिहार बॉर्डर से सामने आया है. यहां पर कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है. हालांकि समय रहते हादसा टाल दिया गया.
पटरी को ही काट दिया
जानकारी के अनुसार यहां पर ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वाले आसामाजिक तत्वों ने पटरी को काटकर अलग कर दिया है, लेकिन कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया है. फिलहाल इस ट्रेक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Crime News: लापता पत्नी का बेड के अंदर मिला शव, 2 दिन तक उसी पर सोता रहा पति, लाश देख उड़े होश
पेट्रोलिंग ड्यूटी करते समय पड़ी नजर
घटना की जानकारी होने तुरंत मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे. दरअसल छपरा-गौतम स्थान खण्ड के अप लाइन में पेट्रोलिंग ड्यूटी करते हुए की मैन ने रेल में क्रैक देखा. जिसके बाद सेफ्टी मानकों के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाकर सम्बंधित सुपरवाइजर को सूचित किया. मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर ने 09.08 बजे 13121 कोलकाता-गाज़ीपुर एक्सप्रेस को पास कराया.
मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने की मैन दीपक राय की ड्यूटी के प्रति सजगता और समर्पण की सराहना करते हुए पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस बार तो पटरी ही काटकर कर दी अलग, यूपी-बिहार बॉर्डर पर ट्रेन डिरेल करने की साजिश, ऐसे बची लाखों जान