डीएनए हिंदी: कर्नाटक में सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू हुआ. इस दौरान सबसे पहले आर वी देशपांडे ने सदन के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ही. इसके बाद सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार और बाकी के मंत्रियों ने विधायक के रूप में शपथ ली. इस सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर गोमूत्र का छिड़काव करके सदन का 'शुद्धीकरण' किया. बता दें कि डी के शिवकुमार ने इस साल जनवरी महीने में ऐलान किया था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह विधानसभा को डिटॉल और गोमूत्र से शुद्ध करेंगे.
सोमवार सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक गुट विधानसभा पहुंचा. ये कार्यकर्ता एक पुजारी के साथ विधानसभा के सामने गोमूत्र का छिड़काव करते और 'शुद्धीकरण' करते हुए देखे गए. नई विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत से पहले की जाने वाली रस्मों के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गोमूत्र छिड़क रहे थे. इसका वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 'मुफ्त की योजनाओं' की आलोचना पड़ी भारी, सिद्धारमैया सरकार ने टीचर को किया सस्पेंड
#WATCH | Bengaluru: Congress workers sprinkle cow urine and perform Pooja at the State Assembly in Bengaluru. They said that they are 'purifying' Vidhana Soudha. pic.twitter.com/SWapoH7vOL
— ANI (@ANI) May 22, 2023
डीके शिवकुमार ने किया था शुद्धीकरण का वादा
हालांकि, इस कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई मंत्री या विधायक शामिल नहीं हुआ. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनवरी में कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद विधान सौधा को डेटॉल और गोमूत्र से शुद्ध करेंगे. 'शुद्धीकरण' करने वालों में से बताया कि विधानसभा को शुद्ध करने के लिए अनुष्ठान किया गया जिसे बीजेपी की '40 प्रतिशत' सरकार ने प्रदूषित कर दिया था. उन्होंने कहा कि अनुष्ठान विधानसभा से भ्रष्ट भाजपा सरकार को धोने का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- जेल में तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाए गए सत्येंद्र जैन, तस्वीर देख पहचानना भी मुश्किल
बीजेपी ने इसे 'सस्ती हरकत' करार दिया. पार्टी के एक नेता ने कांग्रेस को पिछली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश देने की चुनौती दी. विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के विधायक एक-दूसरे से मिलते दिखे. डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने भी पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस का शिगूफा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र से किया विधानसभा का 'शुद्धीकरण'