कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी ग्रुप को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे घूस के आरोपों के बाद कंपनी को 100 करोड़ रुपये का फंड लौटाया है. ये फंड सरकार ने यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने अडानी समूह से किसी भी तरह की धनराशि लेने से इनकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने दी थी सूचना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह से यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए कोई धनराशि या दान नहीं लिया है. कल सरकार ने अडानी समूह को लिखा कि वे कौशल विश्वविद्यालय के लिए उनके द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करेंगे. रेड्डी ने बताया कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रू से कहा कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार को टेंडर्स आमंत्रित करने चाहिए. लोकतांत्रिक तरीके से सही प्रक्रिया के साथ टेंडर्स किए जाएंगे. चाहे वह अडानी हो, अंबानी हो या टाटा. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार के इस फैसले को फिर दोहराना चाहूंगा कि हम अडानी ग्रुप से 100 करोड़ रुपये नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें - Delhi School Closed: दिल्ली-NCR के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर, आतिशी को क्यों लगी फटकार
क्या थे अडानी ग्रुप पर इल्जाम
बता दें, बीते दिनों अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडानी और सात अन्य पर सौर ऊर्जा से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को गौतम अडानी ने यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 100 करोड़ रुपये का चेक सौंपा था. इसकी जानकारी तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर दी थी. इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने उन पर निशाना साधा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कांग्रेस की तेलंगाना सरकार का बड़ा कदम, अडानी ग्रुप को लौटाए 100 करोड़, इसलिए लिया था फंड