डीएनए हिंदी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में छह दोषियों की रिहाई के फैसले के खिलाफ कांग्रेस उच्चतम न्यायालय में नया पुनर्विचार आवेदन दायर करेगी। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी साझा की. वहीं केंद्र सरकार पहले ही इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है.
दरअसल, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि "राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों की रिहाई के फैसले को चुनौती देते हुए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में नया पुनर्विचार आवेदन दायर किया जाएगा।" शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था. न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था. न्यायालय के आदेश के बाद नलिनी के अलावा आर पी रविचंद्रन, संथन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से बाहर आ गए थे.
दोषियों की रिहाई के 10 दिन बाद कांग्रेस ने उठाया कदम
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषियों की रिहाई के 10 दिन बाद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी. कांग्रेस इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. कांग्रेस ने 6 हत्यारों की रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पुनर्विचार करने की अपील की थी. इसमें सरकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों के मामले में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार को भी सुनन चाहिए था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों की रिहाई वाले SC के फैसले को चुनौती देगी कांग्रेस