डीएनए हिंदी: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने एक इंटरव्यू में इंदिरा गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. अब कांग्रेस ने एस जयशंकर पर जोरदार पलटवार किया है. कांग्रेस ने पूछा है कि एस जयशंकर ने कहा कि चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम छोटी, इसलिए हम जाकर उनसे लड़ नहीं सकते हैं, इसका मतलब क्या है? कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinate) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है वह चिंताजनक है, विदेश मंत्री ने देश के हर सैनिक का हौसला तोड़ने का काम किया है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों के बारे में आप बयानबाजी करिए उससे कोई समस्या नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि एस जयशंकर ने इस देश की भूभागीय अखंडता पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंगे कहा, 'गलवान घाटी में देश के 20 जवानों की शहादत हुई है और हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं कि क्योंकि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए हम चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था पर अटैक नहीं कर सकते.'

यह भी पढ़ें- रूस ने सस्पेंड किया NEW START समझौता, क्या परमाणु युद्ध की हो रही तैयारी?

कांग्रेस ने जयशंकर पर जमकर साधा निशाना
जयशंकर पर हमला करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'इसी इंटरव्यू में एस जयशंकर ने डींग हांकी कि वह चीन में सबसे ज्यादा समय तक काम करने वाले राजदूत रहे हैं. आप जो कह रहे हैं उसके हिसाब से तो छोटे देशों को दुनिया की महाशक्तियों के आगे लड़ना ही नहीं चाहिए. यह चीन पर आज तक का सबसे विवादित बयान है. मैं आपसे पूछती हूं कि आप और आपके आका चीन का नाम क्यों नहीं लेते हैं?' 

यह भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री बनते ही इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को हटाया था', जयशंकर ने बताया 43 साल पुराना वाकया

सुप्रिया श्रीनेत ने जयशंकर पर तंज कसते हुए पूछा, 'क्या आपकी सलाह पर ही प्रधानमंत्री ने देश के सामने झूठ बोला कि भारत की सीमा में कोई घुसा नहीं है? क्या आपकी सलाह पर ही चीन के मुद्दे पर आपकी सरकार चुप रहती है? क्या आप बताएंगे कि गलवान में 20 जवानों की शहादत के बाद भी भारत, चीन से व्यापार को बढ़ाता क्यों जा रहा है?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress slams s jaishankar over china is bigger economy we are smaller statement
Short Title
जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस ने पूछा, 'चीन बड़ा, हम छोटे का क्या मतलब है?'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
S Jaishankar vs Congress
Caption

S Jaishankar vs Congress

Date updated
Date published
Home Title

जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस ने पूछा, 'चीन बड़ा, हम छोटे का क्या मतलब है?'