Rahul Gandhi: राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक बार फिस से सियासत गर्माई है. उनकी नागरिकता को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक की अदालतों में सवाल उठ रहे हैं. बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही नागरिकता से संबंधित सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर आज दिल्ली की हाई कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है.
याचिका में राहुल गांधी के विदेशी होने का है दावा
बता दें कि लखनऊ हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसमें राहुल गांधी के विदेशी होने का दावा किया गया है. वहीं जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले की जानकारी हासिल करने के आदेश दिए हैं.
वहीं जुलाई 2024 में याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर की याचिका को कोर्ट ने ये कहते हुए खारिज किया था कि वह चाहें तो सिटीजनशिप एक्ट के तहत सक्षम प्राधिकारी के पास जा कर शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद ही शिशिर ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी को दो बार शिकायत करने के बाद भी इसपर कोई एक्शन नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें दोबारा याचिका दाखिल करनी पड़ी.
आज होगी सुनवाई
वहीं इस साल अगस्त में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की थी. सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट भी है.
इसी मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा. वहीं डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने याचिका में कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय को 5 साल पहले शिकायत की थी, लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिर से गर्माया राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा, अब दिल्ली हाईकोर्ट में होने जा रही सुनवाई