डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय के सामने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पेशी से पहले कांग्रेस प्रदर्शन पर उतर आई है. पार्टी ने इस मामले पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस ने मोदी सरकार को 'कायर' बताते हुए यह भी कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 'सत्य का संग्राम' जारी रहेगा. राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता उतर आए हैं. राहुल गांधी ईडी के दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार की आलोचना की. रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्य का संग्राम जारी रहेगा. अंग्रेज भी आजादी की लड़ाई के समय कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए थे, यह सरकार क्या हमारी आवाज दबाएगी?' सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में ईडी के दफ्तर तक शांतिपूर्वक एक मार्च निकालेगी.
यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, बढ़ाई गई सुरक्षा
'मोदी सरकार कायर है, दिल्ली में लगा दी इमरजेंसी'
उन्होंने कहा, 'हम संविधान के रक्षक हैं और न तो हम डरेंगे और न ही झुकेंगे. कायर मोदी सरकार ने कई पुलिस बैरियर लगवाए हैं और पुलिसकर्मी तैनात करके सेंट्रल दिल्ली में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है. पुलिस तैनात करने से यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार को कांग्रेस ने हिलाकर रख दिया है.'
#WATCH 'Rahul Gandhi zindabad, zindabad' song resonates at Congress party headquarters in Delhi as RG is set to march to Enforcement Directorate to appear before it in National Herald case
— ANI (@ANI) June 13, 2022
Top Congress leaders are present at the party HQ to show solidarity with party leadership pic.twitter.com/6NaCL6QuiK
यह भी पढ़ें- National Herald Case: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, राहुल-सोनिया गांधी पर क्यों लटकी है गिरफ्तारी की तलवार?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'हमने गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली. मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह से एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे हैं वह जगजाहिर है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं के खिलाफ सात-आठ साल से बंद केस खोल दिए गए हैं.' इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'सत्ताधारी पार्टी की ओर से केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने में क्या गलत है?'
कार्ति चिदंबरम बोले- ईडी के मामले में बन गया हूं रेजिडेंट एक्सपर्ट
बीजेपी को घेरते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'हम देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां जुटे हैं ताकि हम अपनी पार्टी के नेतृत्व के साथ एकता दिखा सकें और देश को यह बता सकें कि ईडी का किस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी के सभी केस फर्जी हैं. मुझे सबसे ज्यादा बार ईडी के नोटिस मिले हैं. ईडी के मामले में मैं कांग्रेस का रेडिडेंट एक्सपर्ट बन गया हूं'
पूर्व विधायक @MateenAhmedINC को पुलिस ने किया गिरफ्तार भाजपा की तानाशाही दिखा रही है कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जोर। pic.twitter.com/5Q3DeuUm25
— Delhi Congress (@INCDelhi) June 13, 2022
यह भी पढ़ें- KCR लॉन्च करेंगे राष्ट्रीय पार्टी, क्या अपने दम पर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं तेलंगाना के सीएम?
कांग्रेस के मार्च को अनुमति न मिलने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम आगे जाना चाहते हैं, यह कोई अपराध नहीं है. वे जानबूझकर हमें अनुमति नहीं दे रहे हैं. हमने अमित शाह से भी कहा कि हमें अनुमति दी जाए. हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन में विश्वास रखते हैं. बीजेपी की तरह हम दंगा नहीं भड़काते.'
कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
राहुल गांधी की पेशी से पहले मार्च की तैयारी में जुटी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर जुट गए. बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor का भाई सिद्धांत गिरफ्तार, ड्रग्स लेने का आरोप
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की आलोचना करते हुए यह संदेश दिया कि वह इस मुश्किल वक्त में राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. कार्ति चिदंबरम, सचिन पायलट, अधीर रंजन चौधरी, अशोक गहलोत और रणदीप सुरजेवाला ने साफ कहा कि कांग्रेस ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है और वह लड़ती रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ED के सामने राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस बोली- जारी रहेगा 'सत्य का संग्राम', मोदी सरकार को कहा 'कायर'