कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए बरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे को उछाला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगामी बजट के लिए बैठकें करते समय बेरोजगारी, महंगाई और असमानता जैसे मुद्दों पर भी गौर करना चाहिए" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधामंत्री झूठ का जाल बुन रहे हैं.
खरगे ने पीएम मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि आपने एनआरए का गठन करने के बाद इसे लेकर कई तरह के दावे किए थे. लेकिन वो जनता के पूरे होते हुए नहीं दिख रहे हैं. आपने युवाओं से नौकरी देने का झूठा वादा किया था.
यह भी पढ़े- Donald Trump की Rally में चली गोलियां, इस घटना पर क्या बोले Joe Biden, PM Modi समेत विश्व के दिग्गज नेता
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "“नरेंद्र मोदी जी, कल आप मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे. मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) की घोषणा करते हुए क्या कहा था.”
खरगे ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए उनसे तीन सवाल पूछे है. उनका पहला सवाल कि NRA ने पिछले 4 वर्षों से एक भी परीक्षा क्यों नहीं कराई?
दूसरा सवाल- NRA को ₹1,517.57 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया था, तो अब तक सिर्फ 58 करोड़ ही क्यों खर्च हुआ.
तीसरा सवाल- NRA सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए संस्था बनी थी. क्या जानबूझकर NRA को निष्क्रिय रखा गया, ताकि SC, ST, OBC व EWS युवाओं से उनके आरक्षण का हक छीना जा सके?
.@narendramodi जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 14, 2024
कल आप मुंबई में नौकरियाँ देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे।
मैं आपको पुनः याद दिलाना चाहता हूँ कि आपने NRA - National Recruitment Agency की घोषणा करते हुए क्या कहा था।
अगस्त 2020 में आपने कहा था - "NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। सामान्य… pic.twitter.com/RZOQkMh1hh
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खरगे ने PM मोदी को याद दिलाए बिसरे वादे, कहा-भाजपा ने बुना नौकरी का मायाजल