डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर सियासी चर्चा बेहद तेज है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर राहुल गांधी चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हुए तो कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच करीबी मुकाबला हो सकता है. इस बीच केरल से लोकसभा सांसद के. मुरलीधरन ने बड़ा बयान दिया है. शशि थरूर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का संकेत दिए जाने के बाद के. मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) उसी व्यक्ति को अपना वोट देंगे जो नेहरू-गांधी परिवार के महत्व को स्वीकार करता हो.

मुरलीधरन ने यह भी इच्छा भी जताई कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल का अध्यक्ष बनने से इनकार करना चिंता का विषय है. केरल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरलीधरन ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से इतर संवाददाताओं से कहा, "इस बात को लेकर कोई विवाद नहीं है कि राहुल गांधी आएं और अध्यक्ष पद ग्रहण करें. लेकिन यह पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है कि वह पद को स्वीकार करते हैं या नहीं."

पढ़ें- Congress President Election: पिछले चुनाव में क्या हुआ था? क्या फिर दोहराएगा इतिहास

लोकसभा सदस्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बारे में स्पष्ट तस्वीर तो अब 30 सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पता चल पाएगी. इसके अगले दिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल की सीमा को पार कर कर्नाटक में प्रवेश कर जाएगी. मुरलीधरन ने कहा, "वैसे भी, हम केवल उन्हें चुनेंगे जो नेहरू परिवार के महत्व को स्वीकार करते हैं."

पढ़ें- Congress अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर नहीं है पार्टी सांसदों को भरोसा? 

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अगर चुनाव होता है तो यह 22 साल बाद इस तरह का मुकाबला होगा. सोमवार को वरिष्ठ नेता शशि थरूर के पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताने के बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी चुनावी रण में उतरने के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, थरूर ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया, जिस पर सोनिया ने कहा कि उनकी भूमिका तटस्थ रहेगी.

पढ़ें- Congress अपने स्थापनाकाल से 70 बार टूटी-बिखरी, किन पार्टियों का हुआ जन्म और आज क्या हैं उनका हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Congress President Election Who will Congress MP Murlidharan vote if Rahul Gandhi avoids election
Short Title
क्या गांधी परिवार की परछाई से उभर पाएगी कांग्रेस? राहुल के करीबी का बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonia Rahul
Caption

Sonia Rahul

Date updated
Date published
Home Title

क्या गांधी परिवार की परछाई से उभर पाएगी कांग्रेस? राहुल के करीबी ने दिया बड़ा बयान