डीएनए हिंदी: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बीच अध्यक्ष पद चुनाव की प्रक्रिया जारी है. कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव समय पर होंगे. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया, "हमने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुनावों के संबंध में अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी है. चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे. अब तक शशि थरूर और पवन बंसल द्वारा नामांकन फॉर्म लिए जा चुके हैं." पवन बंसल के अलावा अंबिका सोनी का नाम भी इस समय अध्यक्ष पद के लिए सुर्खियों में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबिका सोनी इस समय 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात कर रही है.
कौन हैं पवन बंसल?
पवन बंसन लोकसभा में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह मनमोहन सिंह सरकार के दौरान रेलवे मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि साल 2013 में उन्हें रेलवे मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. रेल मंत्री का पद संभालने से पहले उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और जल संसाधन मंत्री की भी जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले मनमोहन सिंह की पहली सरकार में उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था.
पढ़ें- क्या दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात
पवन बंसल ने साल 1976 में चंडीगढ़ में युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद वे पंजाब कांग्रेस के युवा विंग के अध्यक्ष बने. पवन बंसल इस पद पर दो साल तक रहे. वह साल 1984 में राज्यसभा सदस्य के रूप में पहली बार संसद पहुंचे. साल 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पहली बार साल 1999 में चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर महज 5 हजार वोटों से जीत नसीब हुई.
पढ़ें- Congress President Election: पिछले चुनाव में क्या हुआ था? क्या फिर दोहराएगा इतिहास
पढ़ें- Congress अपने स्थापनाकाल से 70 बार टूटी-बिखरी, किन पार्टियों का हुआ जन्म और आज क्या हैं उनका हाल
We briefed Congress interim Pres Sonia Gandhi about work done so far regarding Congress president elections. Elections will happen as per schedule. Till now nominations forms have been taken by Sashi Tharoor and Pawan Bansal: Congress central election authority chairman M Mistry pic.twitter.com/jHwp9YBD7I
— ANI (@ANI) September 27, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: Shashi Tharoor के अलावा इस नेता ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म