डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके साथ ही देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति को चुनने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

राहुल गांधी के पार्टी की कमान नहीं संभालने के संकेत देने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पहले ही चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी चुनाव लड़ने की संभावना है. अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा था कि यदि वह पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरेंगे तो विधायकों को दिल्ली पहुंचने का संदेश आएगा.

पढ़ें- 'राहुल गांधी नामांकन के लिए नहीं माने तो आपको दूंगा तकलीफ...' विधायकों से बोले CM गहलोत

राजस्थान के खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बताया था कि मुख्यमंत्री गहलोत कोच्चि जाएंगे और राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का आग्रह करेंगे. उनके अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद के ल‍िए नामांकन भरने को कहा जाता है तो वह विधायकों को सूचित करेंगे. अशोक गहलोत बुधवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं और उनकी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होने की संभावना है.

पढ़ें- राहुल गांधी नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव! बताई ये बड़ी वजह

इस बीच कई प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने प्रस्ताव पारित कर कहा है कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विभिन्न पीसीसी की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं हैं. उनका यह भी कहना है कि किसी से प्रस्ताव पारित करने के लिए नहीं कहा गया है. कांग्रेस की इन इकाइयों ने ये प्रस्ताव उस वक्त पारित किए हैं, जब गत नौ सितंबर को कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने यह संकेत दिया था कि वह पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनने के अपने पुराने फैसले पर कायम हैं.

पढ़ें- क्या गांधी परिवार की परछाई से उभर पाएगी कांग्रेस? राहुल के करीबी ने दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी के अपने रुख पर कायम रहने के कारण अब 22 साल बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले के प्रबल आसार हैं. वर्ष 2000 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें प्रसाद को करारी शिकस्त मिली थी. इससे पहले, 1997 में सीताराम केसरी, शरद पवार और राजेश पायलट के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला हुआ था जिसमें केसरी जीते थे. यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा था, "यह फैसला राहुल गांधी को करना है और उन्होंने हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया है."

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: पिछली बार क्या हुआ था? क्या फिर दोहराएगा इतिहास

पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए राहुल से की गयी अपील के बावजूद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि उन्होंने फैसला कर लिया है, लेकिन अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे तो वह इसके कारण बता देंगे. राहुल की टिप्पणी को पार्टी में इस बात के संकेत के तौर पर देखा गया है कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress President Election schedule ashok gehlot vs shashi tharoor
Short Title
Congress President Election: गुरुवार को जारी होगी अधिसूचना, मुकाबले के आसार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष?
Caption

कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष?

Date updated
Date published
Home Title

कौन बनेगा अगला कांग्रेस अध्यक्ष? गुरुवार को जारी होगी अधिसूचना