डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनावों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) इस चुनाव में विजयी हुई है. मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में 7,897 वोट मिले. शशि थरूर (Shashi Tharoor) को लगभग 1,072 वोट मिले. कुल 416 वोट रद्द माने गए. अंतिम नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी. शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई भी दे दी है. साथ ही, उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी का पुनरुत्थान आज से ही शुरू हो गया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में एआईसीसी दफ्तर के बाहर जश्न शुरू हो गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए शशि थरूर ने लिखा है, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बहुत सम्मान और जिम्मेदारी की बात है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी को शुभकामनाएं देता हूं कि वह अपने कार्य में सफल हों.' शशि थरूर ने चुनाव की प्रक्रिया और आंतरिक पत्रों को लीक किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
यह भी पढ़ें- देखें: आजादी के बाद किस-किस के हाथ में रही कांग्रेस की कमान
#WATCH | Mallikarjun Kharge wins the Congress presidential elections; celebration visuals from outside the AICC office in Delhi pic.twitter.com/DiIpt5aLpJ
— ANI (@ANI) October 19, 2022
कौन हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?
80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं. वह कर्नाटक कांग्रेस के नेता रहे हैं. दलित समुदाय से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे वकालत में भी सक्रिय रहे. इससे पहले, वह कर्नाटक सरकार में मंत्री और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. खड़गे को इंदिरा गांधी के जमाने से ही गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. कहा जा रहा है कि उनके जीतने की मुख्य वजह यही है कि उन्हें गांधी परिवार का आशीर्वाद प्राप्त था.
यह भी पढ़ें- कौन हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिए कैसा रहा है सफर
It is a great honour & a huge responsibility to be President of @INCIndia &I wish @Kharge ji all success in that task. It was a privilege to have received the support of over a thousand colleagues,& to carry the hopes& aspirations of so many well-wishers of Congress across India. pic.twitter.com/NistXfQGN1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 19, 2022
शशि थरूर ने अपने पत्र में लिखा है, 'मैं पार्टी के जुझारू और वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. मुझे ऐसी पार्टी का सदस्य होने पर गर्व है जो अपने कार्यकर्ताओं को मौका देती है वे अपना अध्यक्ष चुन सकें. हमारे नए अध्यक्ष के पास लंबा अनुभव है. मुझे भरोसा है कि उनकी अगुवाई में इकट्ठा होकर काम करेंगे और हमारी पार्टी नई ऊंचाइयों को छुएगी.'
राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. वह आंध्र प्रदेश के अदोनी में पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष ही सबसे बड़ा व्यक्ति है. जो भी चुना जाएगा वही आगे की रणनीति तय करेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ही मेरी भूमिका भी तय करेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत, शशि थरूर ने मानी हार